ई-रिक्शा ग्रामीण सेवा ऑटोदिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास काट रखा है गदर
ई-रिक्शा ग्रामीण सेवा ऑटोदिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास काट रखा है गदर
Delhi Metro Station News: मुंबई की लोकल ट्रेन की तरह दिल्ली मेट्रो रेल लाखों-करोड़ों लोगों के लिए लाइफलाइन है. दिल्ली मेट्रो स्टेशन के आसपास अफरा-तफरी रहने की प्रमुख वजह सामने आई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट से चौंकाने वाली बात सामने आई है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के लिए मेट्रो ट्रेन जीवनरेखा की तरह है. न जाम का झंझट और न ही लेट होने का डर. दिल्ली मेट्रो प्रोफेशनल्स के साथ ही आमलोगों को समय पर उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाती है. मेट्रो स्टेशन के आसपास की स्थिति को लेकर ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर जाम जैसी स्थिति पैदा करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवई की है. मेट्रो स्टेशनों के आसपास गलत तरीके से पार्किंग कर हालात को बद से बदतर करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस की ओर से 22 अक्टूबर 2024 तक 4 लाख से ज्यादा चालान जारी किए गए हैं. पिछले साल की तुलना में यह 21 फीसद ज्यादा है. आधिकारिक डाटा की मानें तो में इसके लिए मुख्य तौर पर ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा और ऑटो जिम्मेदार हैं.
ट्रैफिक पुलिस के ऑफिसियल डाटा के अनुसार, इस साल 22 अक्टूबर तक मेट्रो स्टेशन के आसपास गलत तरीके से पार्किंग करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने 4.46 लाख चालान जारी किए हैं. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 21 फीसद ज्यादा है. पिछले साल 22 अक्टूबर 2023 तक 3.61 लाख चालान जारी किए गए थे. ट्रैफिक पुलिस ने साल 2023 में कुल मिलाकर 4.70 लाख चालान जारी किया था. इस साल अभी तक 9.26 लाख नोटिस जारी किए जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि ये चालान ऑन-साइट मौजूद पुलिसवालों की तरफ से तारी किए गए. दूसरी तरफ, ट्रैफिक वॉयलेश्न डिटेक्शन कैमरों की मदद से नोटिस जारी किए गए.
दिल्ली मेट्रो ने दी बड़ी खुशखबरी, 2026 तक इन 3 कॉरिडोर का काम हो जाएगा पूरा, बस इस कारण अटका है काम
दिल्ली में नहीं सुधर रहे लोग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार किए जा रहे एक्शन के बावजूद लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं. गलत दिशा से वाहन चलाने के मामले में ट्रैफिक डिपार्टमेंट 22 अक्टूबर तक 94,186 चालान जारी कर चुका है. पिछले साल के मुकाबले यह 65 फीसद ज्यादा है. साल 2023 में इसी अवधि में 47,828 चालान जारी किए गए थे. इसके अलावा इस साल अभी तक ट्रैफिक पुलिस 1.58 लाख वाहनों को नियमों के उल्लंघन के आरोप में टो करके अपने साथ ले गई. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं, लेकिन वाहन चालकों के रवैये की वजह से अक्सर आमलोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये तीन विलेन
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक सिस्टम को अव्यवस्थित करने के लिए दो वजहें काफी अहम हैं- गलत तरीके से पार्किंग और विपरीत दिशा से गाड़ी चलाना. ट्रैफिक पुलिस से ऐसे वाहन चालाकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रहती है. पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा और ऑटोरिक्शा की वजह से खासतौर पर मेट्रो स्टेशन के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था चरमराती है. अन्य इलाकों में भी इनकी वजह से आमलोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के आसपास लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए ज्यादा संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है.
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 18:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed