उपचुनाव पर थी सख्ती पर UP बॉर्डर से बिहार में घुसी गाड़ी पुलिस बोली रुको फिर

Kaimur News: बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैमूर के रामगढ़ में वोटिंग हो रही थी. पुलिस की काफी सख्ती थी, लेकिन इसी बीच यूपी बॉर्डर से एक टैंकर बिहार में घुसी तो पुलिस वालों को शक हुआ. पुलिस ने गाड़ी रोकी तो ड्राइवर सकपका गया और भागने की जुगत करने लगा. लेकिन, पुलिस ने जब छानबीन की तो ऑयल टैंकर के ऊपर में तो तेल ही था, लेकिन नीचे....पूरी रिपोर्ट आगे पढ़िये.

उपचुनाव पर थी सख्ती पर UP बॉर्डर से बिहार में घुसी गाड़ी पुलिस बोली रुको फिर
हाइलाइट्स विधानसभा उप चुनाव कैमूर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. पचास लाख रुपये की शराब के साथ ऑयल टैंकर जब्त किया. रामगढ़ थाना के बड़ौदा चेक पोस्ट पर टैंकर के साथ दो अरेस्ट. अभिनव कुमार सिंह/भभुआ. बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ में हो रहे विधान सभा उपचुनाव के बीच पुलिस और एंटी लिक्वर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बडौरा चेक पोस्ट पर शराब से भरी मिनी ऑयल टैंकर को जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि जब्त की गई शराब की कीमत 50 लाख रूपये से अधिक है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी है, लेकिन अवैध रूप से इसका कारोबार जारी है. खास बात यह है कि चुनाव को लेकर अभी पुलिस की काफी सतर्कता रही है, लेकिन शराब माफियाओं की दुस्साहस देखिये कि इतनी सख्ती के बाद भी शराब की खेप इधर से उधर कर रहे थे. बता दें कि कैमूर पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स यानी ALTF को गुप्त सूचना मिली कि यूपी की तरफ से शराब से भरी एक ऑयल टैंकर आ रही है. जिस पर कैमूर पुलिस एवं ALTF के तरफ से वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए एक टीम बनाकर बडौरा चेक पोस्ट के लिए रवाना किया. यूपी की तरफ से तमाम आने वाली गाड़ियों की जब गहन तरीके से जांच की गई तो शक के आधार पर ऑयल टैंकर की जांच की गई. इसमें ऊपर से ऑयल और नीचे 247 पेटी विदेशी शराब जब्त की गई. 2141.550 लीटर शराब की कीमत मार्केट में लगभग 50 लाख आंकी गई है. वहीं, इस मामले पर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बडौरा चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रही थी. तभी एक यूपी के तरफ से आ रहे ऑयल टैंकर की जांच की गई तो उसके ऊपर में कुछ तेल की मात्रा थी. लेकिन, जब नीचे जांच की गई तो काफी मत्रा में शराब की रखी गई थी. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे गहन तरीके से पुस्तक चल रही है. Tags: Bihar latest news, Bihar Liquor Smuggling, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 18:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed