नीट में कम है स्कोर पैरामेडिकल कोर्स में लें एडमिशन लाखों में होगी कमाई
नीट में कम है स्कोर पैरामेडिकल कोर्स में लें एडमिशन लाखों में होगी कमाई
Paramedical Courses: पैरामेडिकल को हेल्थकेयर का बैकबोन माना जाता है. नीट में स्कोर कम होने या एमबीबीएस के बजाय मेडिकल के अन्य क्षेत्रों में करियर बनाना चाह रहे युवा पैरामेडिकल कोर्सेस में एडमिशन लेते हैं. पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई करके अच्छी नौकरी मिलती है और लाखों की कमाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली (Paramedical Courses). हेल्थकेयर सेक्टर दुनियाभर में बेस्ट माना जाता है. मेडिकल और पैरामेडिकल कोर्सेस की पढ़ाई करके करियर को नई दिशा दी जा सकती है. जो स्टूडेंट्स किसी भी कारण से एमबीबीएस, बीडीएस या अन्य मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन न ले पाए हों, उनके लिए पैरामेडिकल कोर्स का ऑप्शन सदाबहार है. पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई करके आप हेल्थकेयर में करियर बना सकते हैं.
पैरामेडिकल मेडिसिन के क्षेत्र का ही बड़ा हिस्सा है. इसमें डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करके डेंटल असिस्टेंट, फिजियोथेरपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरपिस्ट, एंबुलेंस अटेंडेंट, रेडियोलॉजी असिस्टेंट, नर्सिंग केयर असिस्टेंट जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं. पैरामेडिक्स की सैलरी डॉक्टर से बेशक कम होती है लेकिन ये भी अनुभव के साथ सालाना 15 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं. जानिए पैरामेडिकल कोर्सेस के ऑप्शन और इनमें एडमिशन कैसे मिल सकता है.
Types of Paramedical Courses: पैरामेडिकल कोर्सेस कितनी तरह के होते हैं?
पैरामेडिकल कोर्स कई तरह के होते हैं. आप अपने बजट, योग्यता और करियर स्कोप के आधार पर बेस्ट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. जानिए पैरामेडिकल कोर्स के टाइप्स-
1- डिग्री पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Degree Course)- पैरामेडिकल के डिग्री कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के लिए 1.5 साल से 4 साल तक का समय लग सकता है.
2- डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Diploma Course)- पैरामेडिक डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल की ड्यूरेशन के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं.
3- सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Certificate Course)- सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स भी 1 से 2 साल में पूरे किए जा सकते हैं. कुछ 6 महीने के भी होते हैं.
यह भी पढ़ें- एमबीबीएस के बाद डीएम करें या एमडी? मेडिकल के दोनों कोर्स में क्या है अंतर? Paramedical Work Profile: पैरामेडिकल स्टाफ का काम क्या होता है?
किसी भी मरीज के केस में डॉक्टर की तरह ही पैरामेडिकल स्टाफ का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है. जानिए पैरामेडिकल स्टाफ क्या करता है.
1- पैरामेडिक्स मरीज के ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर और मेडिकल की टीम के अन्य सदस्यों के साथ काम करते हैं.
2- पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों को एक्सपर्ट केयर देते हैं. ऑपरेशन थिएटर व मेडिकल लैब आदि में तकनीक से जुड़े काम देखते हैं.
3- पैरामेडिक्स के वर्क प्रोफाइल में मरीज का सैंपल लेना, उसे लेबल करना और उसको एनालाइज करना भी शामिल है.
Paramedical Courses after 10th: 10वीं के बाद कर सकते हैं ये पैरामेडिकल कोर्स
10वीं पास करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स नीचे लिखे पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
1- जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM)
2- ऑग्जिलियरी नर्स मिडवाइफरी (ANM)
3- डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी
4- डिप्लोमा इन जेनेकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स
5- डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ
6- डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर
7- डिप्लोमा इन कम्युनिटी हेल्थ केयर
8- डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक्स
9- डिप्लोमा इन ऑफ्थलमोलॉजी
10- डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री
11- डिप्लोमा इन डर्मटोलॉजी
12- डिप्लोमा इन क्लिनिकल रिसर्च
13- डिप्लोमा इन डर्मटोलॉजी, वेनरोलॉजी एंड लेप्रोसी
14- डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
15- डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
16- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
17- डिप्लोमा इन हियरिंग लैंगवेज एंड स्पीच
18- डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
19- डिप्लोमा इन ओटी टेक्नीशियन
20- सर्टिफिकेट इन रिसर्च मेथडोलॉजी
21- सर्टिफिकेट इन लैब असिस्टेंट/ टेक्नीशियन
22- सर्टिफिकेट इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट
23- सर्टिफिकेट इन ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
24- सर्टिफिकेट इन डेंटल असिस्टेंट
25- सर्टिफिकेट इन ईसीजी एंड सीटी स्कैन टेक्नीशियन
26- सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन
27- सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशन एंड चाइल्डकेयर
28- सर्टिफिकेट इन रूरल हेल्थ केयर
29- सर्टिफिकेट इन होम बेस्ड हेल्थ केयर
यह भी पढ़ें- डॉक्टर बनने के लिए MBBS करें या बीएएमएस? जानिए दोनों के बीच 10 बड़े अंतर
Paramedical Courses after 12th: 12वीं विज्ञान के बाद कर सकते हैं ये पैरामेडिकल कोर्स
अगर आपने 12वीं बोर्ड परीक्षा साइंस विषय के साथ पास की है तो नीचे लिखे पैरामेडिकल कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं-
बीएससी (Hons) नर्सिंग
बीएससी (Hons) पैरामेडिकल साइंस
बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी
बीएससी इन फिजिशियन असिस्टेंट
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
बीएससी इन एनेस्थीसिया
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
बीएससी इन कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी
बीएससी इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी
बीएससी इन न्यूरोफिजियोलॉजी टेक्नोलॉजी
बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
बीएससी इन ऑफ्थैलमिक टेक्नोलॉजी
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरपी
बीएससी इन ऑक्यूपेशनल थेरपी
बीएससी इन रेडियोलॉजी
बीएससी इन रेडियोग्राफी
बीएससी ऑप्टोमेट्री
बैचलर ऑफ पैरामेडिसिन
बैचलर ऑफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी
बैचलर ऑफ फिजियोथेरपी
बैचलर ऑफ हेल्थ इन पैरामेडिसिन (Hons)
Paramedical Courses Eligibility: पैरामेडिकल कोर्स में कौन एडमिशन ले सकता है?
विभिन्न यूनिवर्सिटीज ने पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है. कहीं भी एडमिशन लेने से पहले आप वहां की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
1- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 पास होना चाहिए.
2- 12वीं साइंस विषयों (जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, केमिस्ट्री और जूलॉजी या बॉटनी, बायोलॉजी) के साथ पास करना जरूरी है. साथ ही मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी भी होनी चाहिए.
3- पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है.
4- आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स के 10+2 में 40% अंक होने चाहिए.
5- पैरामेडिकल में मास्टर करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है.
6- पैरामेडिकल में PhD करने के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है.
यह भी पढ़ें- क्या 12वीं आर्ट्स के बाद नर्सिंग कर सकते हैं? काम आएंगे ये कोर्स, जानें योग्यता
Paramedical Salary: पैरामेडिकल स्टाफ की सैलरी कितनी होती है?
पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाती है. इनका सैलरी पैकेज भी अच्छा होता है. पैरामेडिक्स की सैलरी कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है- कौन सा कोर्स किया है, कहां से किया है, वर्क एक्सपीरियंस कितना है, जॉब लोकेशन क्या है आदि. आम तौर पर रेडियोलाजिस्ट की सैलरी 7-8 लाख रुपये, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की 10-11 लाख रुपये, फिजियोथेरपिस्ट की 12-13 लाख रुपये और नर्स की 5-6 लाख रुपये सालाना होती है.
Tags: Government Medical College, Medical Education, Paramedical StaffFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 12:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed