पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोहः अयोध्या से पहुंचेंगे संत महंत और कई हस्तियां

Ayodhya News: देश में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में बड़े-बड़े लोग शामिल होने वाले हैं. इस दौरान अयोध्या से भी कई वीआईपी दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसमें कई राजनेताओं समेत बडे़-बड़े संत भी शामिल हैं.

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोहः अयोध्या से पहुंचेंगे संत महंत और कई हस्तियां
अयोध्याः नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में बस कुछ ही घंटे शेष हैं. इस कार्यक्रम में देश भर के नेताओं सहित 9000 से अधिक लोग शामिल होने वाले हैं. ऐसे में राम नगरी अयोध्या से भी कई संत, महंत और नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में अयोध्या के भाजपा नेता व संत महंत भी शामिल होंगे. जो अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से होंगे रवाना. इसमें निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक अमित सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महंत कमलनयन दास, महंत राजू दास व लोकसभा चुनाव संयोजक रहे बांके बिहारी मणि त्रिपाठी शामिल होंगे. यह भी पढ़ेंः UP Ministers List: मोदी कैबिनेट 3.0 में यूपी से कौन-कौन…? स्मृति ईरानी को फिर मिल सकती है जगह, देखें लिस्ट प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण में अयोध्या के संत राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास को आमंत्रित किया गया है. महंत कमल नयन दास को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला है. उन्होंने आमंत्रण ने सहर्ष स्वीकार किया है. वे शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आज दोपहर अयोध्या से निकलेंगे. कमलनयन दास ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया गया है. महंत कमलनयन दास ने कहा कि प्रधानमंत्री से ईमानदार पूरे देश में कोई भी नहीं है. प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्रीय हित ही सर्वोपरि है. कमल नयन दास ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का प्रधानमंत्री बनना उचित है. मुझे शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया गया था. मैंने शपथ ग्रहण में पहुंचने की संसुती दी है. प्रधानमंत्री के मन में अयोध्या को लेकर विशेष सम्मान है. कमलनयन दास ने कहा कि मन में आशा थी राष्ट्र के लिए कुछ अच्छा होगा. वह नहीं हो पा रहा है इस बात का कष्ट है, लेकिन तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इसको लेकर प्रसन्नता है. Tags: Ayodhya News, Pm modi news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 13:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed