इस पुलाव को चखते ही कहेंगे वाह! हर निवाले में परंपरा और स्वाद की बेमिसाल झलक
इस पुलाव को चखते ही कहेंगे वाह! हर निवाले में परंपरा और स्वाद की बेमिसाल झलक
रामपुर की एक ऐसी स्वादिष्ट डिश है जो न केवल आपकी जीभ बल्कि आपकी आत्मा को भी सुकून देती है. मांस के शोरबे से पकाए गए इस पुलाव की खुशबू और स्वाद इतना लुभावना है कि ये रामपुर की सांस्कृतिक धरोहर का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है. इसकी खासियत केवल इसके अनूठे मसालों में नहीं, बल्कि इस पुलाव की बनाने की विधि में भी है, जो इसे हर निवाले के साथ एक विशेष अनुभव बनाती है.
बस्ती: जनपद के बेरोजगार युवक और युवतियों के रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. यहां 7 सितंबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले की शुरुआत हो रही है.आठवीं कक्षा पास किए हुए बेरोजगारों को भी नौकरी मिल जाएगी. रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैंपस कटरा में आयोजित होगा.
ज्यादा जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस मेले में प्रतिष्ठित वर्धमान यार्नज एंड रोडज लिमिटेड लुधियाना (पंजाब) कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से मशीन आपरेटर पद पर भर्ती करने के लिए आ रही है. कम्पनी मे साफ सुथरे वातावरण में विदेशी मशीनों द्वारा सिलाई का धागा बनाया जाता है.
200 पदों पर होनी है भर्ती
आगे उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में पुरुष व महिला दोनों वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. 12 हजार से मासिक वेतन चालू है, जिसमें महीने के 26 दिन ही कार्य करना है. उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में 200 पदों पर भर्तियां होनी है. शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 से 12वीं तक, आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. कार्य का विवरण प्रशिक्षण के दौरान व प्रशिक्षण के बाद कार्य क्षमता के अनुसार विभिन्न विभागों में मशीन पर तथा पैकिंग व चेकिंग सम्बन्धित कार्य करना होगा.
कर्मचारियों को बोनस, पीएफ, इंश्योरेंस भी मिलेगा
इसके अलावा तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद कारीगर बनने पर दी जाने वाली सुविधाओं में वेतन के साथ ही साथ पीएफ, ईएसआई, सवेतन छुट्टियां, बोनस, ग्रेच्युटी, सामूहिक दुर्घटना, होस्टल की सुविधा व कम दर पर भोजन आदि सुविधाएं प्राप्त होंगी. बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा व आधार कार्ड, अंकपत्र, बैंक खाता के साथ उक्त तिथि, समय व स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं.
Tags: Basti news, Hindi news, Jobs 18, Local18FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed