यहां भरपेट मिलता है लाजवाब खाना कीमत 10 रुपये खाने के लिए लगती है लाइन

Rotary Club Annapurna Rasoi: 10 रुपये में एक जगह भरपेट खाना मिलता है. स्वाद भी ऐसा होता है कि लोगों को मजा आ जाता है. 

यहां भरपेट मिलता है लाजवाब खाना कीमत 10 रुपये खाने के लिए लगती है लाइन
अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी: 10 रुपये में क्या आता है? खाना खाने जाएं तो भी 100-150 रुपये खर्च हो ही जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आप चाहें तो 10 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं. यूपी के लखीमपुर शहर में मात्र 10 रुपए में भरपेट खाना मिल रहा है. बहुत से लोग अपना पेट भरने के लिए उसी जगह पर पहुंचते हैं. हम बात कर रहे हैं रोटरी क्लब की. आइए जानते हैं यह क्लब खास क्यों है. 10 रुपये में भरपेट खाना रोटरी क्लब लखीमपुर द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई में ₹10 का भरपेट भोजन मिलता है. लखीमपुर शहर में ऐसे कई बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं, जहां पर खाना बहुत महंगा मिलता है. जिस वजह से यहां पर खाना कुछ सीमित लोग ही खा पाते हैं. रोटरी क्लब द्वारा स्टॉल लगाकर ₹10 में भोजन उपलब्ध कराया जाता है. जिसमें गरीब असहाय मजदूरों व जरूरतमंद लोग टोकन के माध्यम से ₹10 में भरपूर भोजन करते हैं. 3 साल पहले की गई थी शुरुआत मधुलिका त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है रोटरी क्लब द्वारा करीब तीन वर्ष पहले अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत की गई थी. रोजाना करीब 200 से 300 लोगों को 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता हैं. रविवार के दिन अन्नपूर्णा रसोई बंद रहती है. जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन अलग-अलग भोजन उपलब्ध कराया जाता है. दाल चावल, छोले चावल, सब्जी चावल, सब्जी पूरी, राजमा चावल से लेकर फल तक, हर एक चीज यहां मिलती है. कभी-कभी फल भी बांटे जाते हैं. गरीब लोगों का नहीं रहना पड़ता खाली पेट रोटरी क्लब द्वारा लखीमपुर शहर के साइबर क्राइम थाना के समीप अन्नपूर्णा रसोई में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है. जो गरीब लोग शहर में मजदूरी करते हैं, वह बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में भोजन नहीं कर पाते हैं. उन्हें भूखा रहना पड़ता है. इसीलिए रोटरी क्लब ऐसे लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराता है. Tags: Lakhimur Kheri, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 12:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed