नोएडा में बिल्डरों की संपत्ति होगी जब्त कुर्क करने का नोटिस जारी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में अपने खून पसीने की कमाई से मकान खरीदने वाले लोगों के घरों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है. ये समस्या बिल्डरों का प्राधिकरण पर करोड़ों रुपए बकाया होने की वजह से है. ऐसे में प्राधिकरण अब बिल्डरों पर कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

नोएडा में बिल्डरों की संपत्ति होगी जब्त कुर्क करने का नोटिस जारी
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के बेहतरीन शहरों में ग्रेटर नोएडा आता है. यहां पर घर खरीदना लोगों के लिए एक बड़ा सपना होता है. कई लोगों ने अपनी मेहनत और  खून पसीने की कमाई का पैसा लगाकर यहां पर घर खरीद भी लिया, तो उनके घर की रजिस्ट्री होने में समस्या आ रही है. अब उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं. इसकी वजह है कि बिल्डरों के ऊपर करोड़ों रुपए का बकाया होना. ऐसे में अब प्राधिकरण की तरफ से बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्राधिकरण की तरफ से कई बिल्डरों की साइटों पर अब संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है. प्राधिकरण का यह कदम बकायेदार बिल्डरों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर 121, 127 ,72, 61, 110 सेक्टर 178 सेक्टर और सेक्टर 120 में ऐसे 12 बिल्डर हैं. इन बिल्डरों के प्रोजेक्ट की संपत्ति कुर्क करने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है. इन बिल्डरों में रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड, एमजी रियलिटी  प्राइवेट लिमिटेड, टीजीबी इंफ्रास्ट्रक्चर, सिविक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, मनीषा प्रोजेक्ट, आईवीआर प्रोजेक्ट, ऐसोटेक बिल्डर एसोसिएट, कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और आरसी रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य शामिल हैं. प्राधिकरण की बैठक में बिल्डर नहीं हुए शामिल सीईओ डॉक्टर लोकेश एम के निर्देश के बाद उन बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिन्होंने अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिश के बाद भी प्राधिकरण को 25% धनराशि जमा नहीं कराई और ना ही इसमें अपनी सहमति जताई है. यही नहीं इन बिल्डरों को प्राधिकरण की तरफ बैठक में बुलाया गया था. उसके बाद भी ये 12 बिल्डर बैठक में शामिल नहीं हुए थे. बिल्डरों की संपत्ति होगी कुर्क बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करने जा रहा है. इस दौरान प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि बकायदार बिल्डरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद अधिकारियों की तरफ से यह कार्रवाई की जा रही है. Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed