तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद में राकेश टिकैत का चौंकाने वाला बयान
तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद में राकेश टिकैत का चौंकाने वाला बयान
Tirupati Balaji Mandir Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी मिली होने की खबर सामने आने के बाद देश में बवाल मच गया. इस विवाद में पॉलिटिकल पार्टी की तरफ से जमकर बयानबाजी हो रही है. इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी बयान सामने आया है.
मुजफ्फरनगर. तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, ”बीजेपी वाले सब जगह मछली का तेल मिलवा देंगे.” राकेश टिकैत का कहना है- नॉनवेज तो हिंदू भी खा रहा है बाकी जिसने मिलाया है उसकी जांच होनी चाहिए और मछली का तेल मिलेगा, तभी तो हिंदू मुस्लिम बढ़ेगा और सरकार को उसका फायदा होगा. राकेश टिकैत ने कहा कि कमेटी के लोग कौन हैं और प्रसाद कहां बन रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, हमें इसकी जानकारी नहीं जब इसकी जानकारी होगी तो बताएंगे.
बताते चलें तीन दिन पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन पर गाली गलौज के साथ किसी राजवीर सिंह पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा धमकी दी गई थी. जिसको लेकर जब मीडिया द्वारा उनसे बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जिसने धमकी दी है वह खुद को बागपत के सुनहेड़ा गांव का बता रहा था. जिसके चलते बागपत कमेटी के लोगों द्वारा इस बाबत एक तहरीर कार्रवाई के लिए बागपत पुलिस को दी गई है. इस दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देखिए कुछ लोग बहुत बदतमीजी फोन पर करते हैं और कुछ गाली गलौज करते हैं, कुछ धमकियां देते हैं और कुछ चेहरा बिगाड़ने की बात करते हैं.
IPS बना 10 वीं पास युवक, वर्दी में सबसे पहले गया था गांव, मां से बोली थी ये बात, अब हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के जो लोग हैं हम उनके फोन को ब्लॉक कर देते हैं और अगर कोई अलग-अलग फोन से ज्यादा तंग करता है, तो उसको हमें फिर पुलिस को बताना पड़ता है. यह अभी 3 दिन पहले की घटना है क्योंकि तीन दिन पहले ही उसका राजवीर सिंह पवार के नाम से फोन आया तो उसकी तहरीर हमने बागपत में कमेटी के लोगों को दी है. क्योंकि उसने खुद को सुंदहेड़ा गांव का निवासी बताया था, जो की बागपत में है. पुलिस अपनी जांच करेगी, पहले बहुत मामले आते रहते हैं लेकिन हम इनको ब्लॉक करते रहते हैं अब यह कौन लोग हैं हम उनके नंबर सार्वजनिक नहीं करते, हम सिर्फ पुलिस को बताते हैं.
Tags: Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 20:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed