नवजात बच्चों के लिए नई उम्मीद बना बाराबंकी में कंगारू मदर केयर यूनिट
नवजात बच्चों के लिए नई उम्मीद बना बाराबंकी में कंगारू मदर केयर यूनिट
Kangaroo Mother Care Unit: मदर केयर यूनिट में जन्म के समय ढाई किलो ग्राम से कम वजन, सांस लेने में दिक्कत होने या फिर अन्य किसी बीमारी से पीड़ित नवजात को इलाज मुहैया कराने की सुविधा मिलेगी.
बाराबंकी: नवजात बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है. शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए बाराबंकी जिले में एक नई पहल की गई है. जिले के करीब 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अस्पतालों में कंगारू मदर केयर यूनिट स्थापित की जा रही है. इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आने की उम्मीद है, क्योंकि नवजात बच्चे सामान्य बच्चों की तुलना में ज्यादा कमजोर होते हैं. गर्भ में ठीक से विकास न होने के कारण, ये बच्चे जन्म के समय कम वजन और सांस लेने में कठिनाई का सामना करते हैं. अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सीएचसी पर भी इन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.
क्या है इसे स्थापित करने का उद्देश्य ?
इन यूनिटों की स्थापना के लिए अस्पतालों में वार्डों को चिह्नित किया जा रहा है. मौजूदा समय में, इस योजना के तहत संचालित सर्वे का काम अंतिम चरण में है. कंगारू मदर केयर यूनिट को अस्पतालों के वार्डों में ही संचालित किया जाएगा, जिससे परिवार वालों को नवजात बच्चों के इलाज के लिए जिला अस्पताल या लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
नवजातों को मिलेगा आपातकालीन इलाज
जिन नवजात बच्चों का जन्म वजन ढाई किलो ग्राम से कम है, या जिन्हें सांस लेने में दिक्कत या अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ता है, उन्हें इन यूनिटों में आपातकालीन इलाज मुहैया कराया जाएगा. इससे मृत्यु दर काफी कम होने की संभावना भी गलाई जा रही है.
स्वास्थ्य अधिकारी की टिप्पणी
नोडल अधिकारी डॉ. लवभूषण गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि कम वजन वाले नवजात कई बीमारियों से ग्रसित होते हैं. ऐसे बच्चों का जीवन बचाने के लिए ही जिले के 21 सीएचसी अस्पतालों में कंगारू मदर केयर यूनिट की स्थापना की जा रही है. जैसे कंगारू अपने बच्चों को अपनी गर्मी से पालते हैं, वैसे ही माता-पिता भी अपने बच्चों को अपनी गर्मी देकर उनकी देखभाल करेंगे. इससे धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार आएगा और वे सामान्य बच्चों की श्रेणी में आ सकेंगे. इन यूनिटों को लेबर कक्ष के समीप बने वार्डों में स्थापित करने की तैयारी चल रही है. सर्वे का कार्य पूरा होते ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
Tags: Barabanki News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed