DU JNU से की पढ़ाई UGC NET JRF क्वालीफाई ऐसे तय किया झुग्गी से IRS का सफर

UPSC Success Story: लाखों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा में हर साल शामिल होते हैं. कई उम्मीदवार इस परीक्षा में असफल होने के बाद उम्मीद खो देते हैं. लेकिन एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे हैं, जो झुग्गी से लेकर IRS Officer बनने के अपने सपने को साकार किया है.

DU JNU से की पढ़ाई UGC NET JRF क्वालीफाई ऐसे तय किया झुग्गी से IRS का सफर
Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को हर साल लाखों उम्मीदवार देते हैं. लेकिन देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा में असफल होने के बाद कई युवा उम्मीद खो देते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी उम्मीदवार होते हैं, तो कभी नहीं हार मानने की ठान लेते हैं और UPSC की परीक्षा को पास करने में सफल होते हैं. ऐसी ही कहानी एक IRS ऑफिसर की है, जिनका नाम उम्मुल खेर है. उन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए सभी बाधाओं को पार किया है. झुग्गी में हुई परवरिश राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली उम्मुल का पालन-पोषण दिल्ली के त्रिलोकपुरी के एक झुग्गी में हुआ. उनके पिता कपड़ों के विक्रेता के रूप में काम करते थे. उम्मुल को कम उम्र से ही हड्डियों की बीमारी थी. गंभीर बीमारी के कारण उम्मुल की आठ सर्जरी हुई और कम से कम सोलह फ्रैक्चर हुए. घर में भी उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. वह इन कठिनाइयों के बावजूद एक अधिक स्थिर जीवन और उच्च लक्ष्य की इच्छा रखती थी. अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए उसने ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया. अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए उन्होंने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था. दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट आईआरएस ऑफिसर उम्मुल ने एक एनजीओ की मदद से कक्षा 10वीं तक अपनी शिक्षा पूरी करने में सक्षम थी. उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह कक्षा 10वीं के बाद अपनी शिक्षा जारी रखे. वह अपना घर छोड़कर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने लगी, जहां उन्होंने कक्षा 12वीं की डिप्लोमा की पढ़ाई की. उन्होंने अपनी कक्षा 12वीं की शिक्षा में 91% अंक प्राप्त करने के लिए सभी बाधाओं को पार किया. बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के गार्गी कॉलेज से डिग्री प्राप्त की. यूपीएससी में हासिल की 420वीं रैंक उन्होंने अपनी एमए की पढ़ाई करने के लिए जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में दाखिला लेने का फैसला किया. उम्मुल के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार जेएनयू से ही एमफिल की पढ़ाई पूरी की. उसी समय यूपीएससी परीक्षा की कठोर तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद वर्ष 2016 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास करके IRS अधिकारी बन गईं. उन्होंने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 420 हासिल की हैं. ये भी पढ़ें… यूजीसी नेट एडमिट कार्ड ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, जानें कब जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप राजस्थान के टोंक में कल स्कूल बंद, भारी बारिश को लेकर अलर्ट, कलेक्टर ने दिया ये आदेश Tags: Delhi University, Success Story, UPSC, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 16:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed