कांवड़ यात्रा पर आतंकी साया! लखनऊ से आए कमांडो ATS के तेज तर्रार अफसर तैनात

Muzaffarnagar News : कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमला हो सकता है. ऐसा अलर्ट यूपी पुलिस कािे मिला है.. इसीलिए एहतियात के तौर पर ATS की एक यूनिट को बुलाया है.

कांवड़ यात्रा पर आतंकी साया! लखनऊ से आए कमांडो ATS के तेज तर्रार अफसर तैनात
मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरे के साये को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. कांवडियों की सुरक्षा और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास तौर पर लखनऊ से एंटी टेरेरिस्‍ट स्‍क्‍वाड यानि ATS की एक यूनिट को बुलाया गया है. ATS के कमांडो को कांवड़ यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की आतंकी घटना को नाकाम किया जा सके. मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि, “हमें सूचना मिली है कि कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमला हो सकता है. इसीलिए हमने एहतियात के तौर पर ATS की एक यूनिट को बुलाया है. ATS कमांडो कांवड़ यात्रा मार्ग पर तैनात किए गए हैं और वे किसी भी आतंकी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.” एसएसपी ने आगे बताया कि, “हमने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है. पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर गश्त करने के लिए लगाया गया है. इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों की संख्या में भी वृद्धि की गई है.” दरअसल, 22 जुलाई से शुरु हुई कांवड़ यात्रा भारत में एक बड़ा धार्मिक आयोजन है. लाखों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होत हैं और उत्‍तराखंड में हरिद्वार और अन्‍य जगहों से जल लेकर आते हैं. इस बड़े आयोजन के साथ ही सुरक्षा चुनौतियां भी जुड़ी होती हैं. लिहाजा यूपी पुलिस की ओर से काफी सतर्कता बरती जा रही है. Tags: Kanwar yatra, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar PoliceFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 13:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed