Noida: 14 साल बाद इस प्रोजेक्ट के बायर्स के लिए आई खुशखबरी!

इसमें जेपी कॉसमॉस, जेपी किंग्सटन पार्क अपार्टमेंट और जेपी किंग्सटन बुलेवर्ड प्रोजेक्ट के फ्लैट शामिल हैं. 2014 से इन प्रोजेक्ट्स में काम बंद था और 2017 में कंपनी दिवालिया प्रक्रिया में चली गई थी.

Noida: 14 साल बाद इस प्रोजेक्ट के बायर्स के लिए आई खुशखबरी!
नोएडा: जेपी इंफ्राटेक प्रोजेक्ट्स में लंबे समय से फंसे बायर्स के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी आई है. नोएडा अथॉरिटी ने 710 फ्लैटों के लिए ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) जारी कर दिया है. इन फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब सुरक्षा रियल्टर्स कंपनी इन्हें टेकओवर कर रही है. कंपनी अगले 2-3 दिनों में बायर्स को पजेशन लेटर जारी करने की तैयारी में है, जिससे इस दिवाली बायर्स अपने नए घरों में प्रवेश कर सकेंगे. इसमें जेपी कॉसमॉस, जेपी किंग्सटन पार्क अपार्टमेंट और जेपी किंग्सटन बुलेवर्ड प्रोजेक्ट के फ्लैट शामिल हैं. 2014 से इन प्रोजेक्ट्स में काम बंद था और 2017 में कंपनी दिवालिया प्रक्रिया में चली गई थी. तब से आईआरपी (इंट्रिम रिजॉल्युशन प्रोफेशनल) की देखरेख में प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा था. सुरक्षा रियल्टर्स ने कंपनी को टेकओवर करने के बाद फिनिशिंग और बाकी कार्य पूरे किए, जिसके बाद ओसी के लिए आवेदन किया गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. 1058 और फ्लैट्स की भी ओसी के लिए आवेदन सुरक्षा रियल्टर्स ने 1058 और फ्लैटों के लिए भी ओसी के लिए आवेदन किया है. इसमें 226 फ्लैट जेपी किंग्सटन पार्क अपार्टमेंट के और 832 फ्लैट जेपी कॉसमॉस के हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले 20-25 दिनों में इन फ्लैट्स की भी ओसी मिल जाएगी, जिससे कुल 1800 बायर्स को अपना घर मिलने का सपना पूरा हो सकेगा. बायर्स के लिए खुशियों की दिवाली जो बायर्स सालों से अपने घरों का इंतजार कर रहे थे, अब वे इस दिवाली अपने नए घरों में दीये जलाने की उम्मीद कर रहे हैं. सुरक्षा रियल्टर्स की तत्परता और नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से हजारों परिवारों का सपना पूरा होने की कगार पर है. Tags: Greater Noida Authority, Local18FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 16:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed