अयोध्या में भक्तों को इतने रुपये में मिलेगा रूम फ्री भोजन की भी सुविधा
अयोध्या में भक्तों को इतने रुपये में मिलेगा रूम फ्री भोजन की भी सुविधा
Ayodhya news: अयोध्या में कई धर्मशालाएं कम पैसे में उपलब्ध हो राम मंदिर के आसपास आपको श्री जानकी महल बिरला धर्मशाला बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला ही मिल जाएंगे जहां आप कम पैसे में रात्रि में विश्राम कर सकते हैं इतना ही नहीं खास बात यह है कि इन धर्मशालाओं में ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमरे उपलब्ध है
अयोध्या /सर्वेश श्रीवास्तव: अयोध्या में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन और पूजा के लिए आते हैं. राम मंदिर के निर्माण के बाद यहां आने वाले भक्तों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है. भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में कई ऐसे स्थान हैं, जहां उन्हें निशुल्क खाने की व्यवस्था मिलती है. इसके साथ ही वह कम पैसे में रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं. ऐसे कई धर्मशाला धर्मनगरी अयोध्या में स्थित है. आइए जानते हैं.
अयोध्या में कई धर्मशाला कम पैसे में उपलब्ध हैं. राम मंदिर के आसपास आपको श्री जानकी महल बिरला धर्मशाला बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला ही मिल जाएंगे. जहां आप कम पैसे में रात्रि में विश्राम कर सकते हैं. इतना ही नहीं खास बात यह है कि इन धर्मशालाओं में ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमरे उपलब्ध हैं. इसके अलावा धर्मशाला में साफ-सुथरे कमरे स्नान घर और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही कई ऐसे धर्मशाला और भी हैं, जहां आप नि शुल्क रह तो सकते हैं लेकिन आपको उसका रखरखाव और साफ सफाई के लिए अपनी स्वेच्छा से कुछ न कुछ देना होगा .
रहना-खाना मुफ्त
इसके अलावा अगर आप निशुल्क भोजन करना चाहते हैं, तो फिर रामसेवक पुरम अयोध्या में स्थित एक प्रमुख स्थान है. जहां भक्तों के लिए निशुल्क खाने की व्यवस्था है. यहां पर भक्तों के लिए साफ-सुथरे कमरे और शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध होता है. यह स्थान राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है. यहां का वातावरण भक्तिमय होता है. राम मंदिर के समीप अमावरम मंदिर है, जहां अयोध्या आने वाले भक्तों को सुबह और शाम निशुल्क भोजन दिया जाता है. प्रतिदिन कई हजार श्रद्धालु यहां पर निशुल्क भोजन भी ग्रहण करते हैं.
कई सारे होटल और गेस्ट हाउस उपलब्ध
अयोध्या की वरिष्ठ पत्रकार कमलाकांत सुंदरम ने बताया कि अयोध्या एक धर्म की नगरी है. यहां देश-विदेश से राम भक्त दर्शन पूजन करने आते हैं. कई राम भक्त महीनों तक यहां पर रहकर भगवान की भक्ति में लीन भी रहते हैं. इसके साथ ही कई लोग एक दिन दो दिन रुक कर दर्शन पूजन करते हैं. ऐसी स्थिति में कुछ राम भक्त ऐसे भी होते हैं, जो कम पैसे में यहां पर रात्रि विश्राम कर सकते हैं. उनके लिए कई सारे होटल और गेस्ट हाउस धर्मशाला यहां उपलब्ध है. जैसे बिरला धर्मशाला जानकी महल समेत कई ऐसे धर्मशाला स्थित है, जो ₹500 से लेकर हजार रुपए तक के शुल्क पर उपलब्ध है. इसके अलावा निशुल्क भोजन भी धर्मनगरी अयोध्या में संचालित होती है. इसमें कर सेवा पुरम और अमावरम मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोजन ग्रहण करते हैं.
Tags: Ayodhya News, Local18, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 12:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed