अयोध्या में रामायण और वैदिक शोध संस्थान हुआ तैयार राम भक्त जल्द करेंगे दीदार
अयोध्या में रामायण और वैदिक शोध संस्थान हुआ तैयार राम भक्त जल्द करेंगे दीदार
Ramayana Research Institute: अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रामायण शोध संस्थान का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसे अगस्त माह तक खोलने की तैयारी है. यहां वैदिक शोध संस्थान सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या आने वाले राम भक्तों को प्रदेश की योगी सरकार एक और सौगात देने वाली है. राम नगरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अयोध्या शोध संस्थान का बीते कई वर्षों से निर्माण किया जा रहा था. वैसे शोध संस्थान का नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान कर दिया गया था. इस शोध संस्थान का निर्माण अगस्त माह तक पूरा हो जाएगा और अगस्त से अयोध्या आने वाले राम भक्त अंतरराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान का दीदार कर सकेंगे.
रामलीला हाल का हुआ निर्माण
इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान को तुलसी स्मारक भवन के नाम से जाना जाता है. तुलसी स्मारक भवन के पुराने भवन का जीर्णोद्धार करके नया भवन बनाया गया है. इस भवन में बेसमेंट पर पुस्तकालय ग्राउंड फ्लोर पर इंटरनेशनल आर्ट गैलरी तथा प्रथम फ्लोर पर कार्यालय और रामलीला हाल का निर्माण किया गया है.
इसके साथ ही ऑडियो-वीडियो आर्ट गैलरी का भी निर्माण किया गया है. थर्ड फ्लोर पर इंटरनेशनल आर्ट गैलरी के साथ टेरेस पर वाटर रैंक का भी निर्माण किया गया है. यह अगस्त माह तक राम भक्त के लिए तुलसी स्मारक भवन खोल दिया जाएगा.
विकास परिषद के सीईओ ने बताया
अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रामायण शोध संस्थान का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसे अगस्त माह में खोलने की तैयारी है. इतना ही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से वैदिक शोध संस्थान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पुस्तकालय का निर्माण किया गया है. छत पर जन सामान्य की एक अतिरिक्त आधुनिक शौचालय का भी निर्माण किया गया है.
इसके अलावा प्रभु राम अथवा गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमाओं को शीघ्र ही स्थापित करने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए अंतर्राष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान एक आकर्षण का केंद्र हो. इसको लेकर सभी तैयारियां की जा रही है.
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya City News, Ayodhya Mandir, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 12:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed