कोयंबटूर ब्लास्ट: IS स्टाइल में शरीर को किया था शेव लिखा अल्लाह के घर छूने वालों को
कोयंबटूर ब्लास्ट: IS स्टाइल में शरीर को किया था शेव लिखा अल्लाह के घर छूने वालों को
Coimbatore Blast: दीवाली की पूर्व संध्या पर कोयंबटूर में संगमेश्वर मंदिर के सामने कार विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में 29 वर्षीय संदिग्ध आत्मघाती हमलावर जेम्सा मुबीन मारा गया था. पुलिस ने अब मुबीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मुबीन ने हमला करने से पहले अपने पूरे शरीर को सेव किया था.
हाइलाइट्सपुलिस ने गुरुवार को बताया कि मुबीन ने हमला करने से पहले अपने पूरे शरीर को सेव किया था. इस तरह का काम इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी किसी भी मिशन पर जाने से पहले करते हैं.टीम ने वह ट्रिमर भी बरामद किया है, जिससे मुबीन ने शरीर के बाल साफ किए थे.
कोयंबटूर. दीवाली की पूर्व संध्या पर कोयंबटूर में संगमेश्वर मंदिर के सामने कार विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में 29 वर्षीय संदिग्ध आत्मघाती हमलावर जेम्सा मुबीन मारा गया था. पुलिस ने अब मुबीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मुबीन ने हमला करने से पहले अपने पूरे शरीर को सेव किया था. इस तरह का काम इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी किसी भी मिशन पर जाने से पहले करते हैं.
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार NIA को बुलाए जाने से पहले जांच की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में उसका शरीर जला नहीं था. हमें यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त त्वचा मिली कि उसने हमला करने से पहले अपने शरीर का मुंडन कर लिया था. विस्फोट से पहले के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है. 23 अक्टूबर की फुटेज में दिख रहा है कि वह शर्ट और पैंट पहने हुए है. जांच टीम ने वह ट्रिमर भी बरामद किया है, जिससे मुबीन ने शरीर के बाल साफ किए थे.
‘अल्लाह के घर को छूने की हिम्मत करने वालों को उखाड़ फेंका जाएगा’
जांच टीम के एक सदस्य ने बताया कि ऐसा लगता है कि उसने प्रार्थना की थी. चाक से उसने एक स्लेट पर आईएस का झंडा भी बनाया था. अधिकारी ने आगे बताया कि मुबीन ने तमिल में स्लेट पर लिखा था कि ‘जो लोग अल्लाह के घर को छूने की हिम्मत करते हैं उन्हें उखाड़ फेंका जाएगा.’
पढ़ें: क़तर में फंसे आठ भारतीय नागरिक; दूतावास जल्द रिहाई के लिए प्रयास कर रहा- MEA अधिकारी ने आगे कहा कि हमारे पास ऐसी सामग्री है, जो दर्शाती है कि वह श्रीलंकाई ईस्टर विस्फोटों के मास्टरमाइंड मौलवी जहरान बिन हाशिम के वीडियो से प्रभावित था. एक अधिकारी ने बताया कि मुबीन ने कथित तौर पर एक कागज के टुकड़े पर जिहाद के आह्वान के बारे में भी लिखा था. उसने लिखा कि एक पवित्र युद्ध छेड़ना युवाओं का कर्तव्य है, बच्चों और बुजुर्गों का नहीं. उसने मनुष्यों को दो श्रेणियों मुसलमान और काफिर के रूप में सूचीबद्ध किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Tamilnadu news, Terrorism In IndiaFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 11:47 IST