BPSC Exam Calendar 2022 : 67वीं परीक्षा अगस्त में यहां देखें बीपीएससी का नया परीक्षा कैलेंडर

BPSC Exam Calendar 2022 : बीपीएससी ने करीब एक दर्जन भर्ती परीक्षाओं की तिथियों वाला नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में होगी. यह परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी.

BPSC Exam Calendar 2022 : 67वीं परीक्षा अगस्त में यहां देखें बीपीएससी का नया परीक्षा कैलेंडर
BPSC Exam Calendar 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा समेत 2022 में होने वाली अन्य भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया है. आयोग ने करीब एक दर्जन विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की है. बीपीएससी के नए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा अब अगस्त के आखिरी सप्ताह में होगी. जबकि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) भर्ती लिखित परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी. सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में किया जाएगा. वहीं, राजकीय पालिटेक्निक/ राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त-नवंबर तक किया जाएगा. बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 रद्द हो गई थी बीपीएससी 67वीं परीक्षा  बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन इसी साल मई महीने में किया गया था. लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे रद्द करना पड़ा था. 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक आवेदन हुए हैं. ये भी पढ़ें 12वीं पास, ग्रेजुएट हैं, तो HPSSSB में इन पदों पर मिलेगी नौकरी,जल्द करें आवेदन रखते हैं ग्रेजुएट की डिग्री, तो तहसीलदार, BDO बनने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 19:57 IST