इन देशों में भी लागू है अग्निपथ जैसी योजना सेना में उम्र अवधि और सेवाओं को लेकर ऐसे हैं नियम 

Agnipath Scheme: भारतीय सेना में छोटी अवधि की नियुक्ति वाली योजना अग्निपथ को लेकर देश के युवाओं में नाराजगी है. इस स्कीम के तहत 17 वर्ष के युवाओं की 4 साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती होगी और इन्हें अग्निवीर के तौर पर जाना जाएगा. लेकिन सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे छात्र केंद्र सरकार की इस योजना के नियम व शर्तों से सहमत नहीं हैं. अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही देश के कुछ हिस्सों में गुस्साए लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की. हालांकि सरकार ने कहा कि, अन्य देशों में भी सेना में इस तरह की भर्तियां होती हैं.

इन देशों में भी लागू है अग्निपथ जैसी योजना सेना में उम्र अवधि और सेवाओं को लेकर ऐसे हैं नियम 
इजराइल में मिलिट्री सर्विस पुरुषों और महिलाओं के लिए अनिवार्य है. पुरुषों को इजराइली डिफेंस फोर्स में 3 साल और महिलाओं को करीब 2 साल तक सेवाएं देनी होती है. (Image- Twitter @IDF) दक्षिण कोरिया में सैन्य सेवा के लिए शारीरिक रूप से सक्षम सभी पुरुषों को सेना में 21 महीने, नौसेना में 23 महीने और एयरफोर्स में 24 महीने की सेवा देना अनिवार्य है. उत्तर कोरिया में पुरुषों को 11 साल और महिलाओं को सात सेना में नौकरी करनी पड़ती है. यह देश में सबसे लंबी सैन्य सेवा का प्रावधान है. (Image- Twitter @oryxspioenkop) ब्राजील में 18 साल के पुरुषों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है. अगर कोई युवा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है तो उसे कुछ समय के बाद सेना में अनिवार्य सेवा के लिए जाना होगा. (Image- Twitter @ARMYSOUTH) जॉर्जिया में एक साल के लिए अनिवार्य सैन्य सेवा है. जिसमें 3 महीने के लिए वॉर ट्रेनिंग दी जाती है और बचे हुए 9 महीनों में ड्यूटी अफसर की तरह काम करना पड़ता है. (Image- Twitter @MtavariChannel) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agniveer, Indian armyFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 19:54 IST