राहुल ने जिसे समझा पंचलाइन सुबह उठते ही भाषण से हुआ गायब स्पीच पर चली कैंची
राहुल ने जिसे समझा पंचलाइन सुबह उठते ही भाषण से हुआ गायब स्पीच पर चली कैंची
Rahul Gandhi Speech Expunged: लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर कैंची चल गई है. सोमवार को राहुल गांधी लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर बरसे थे. मगर 100 मिनट की स्पीच में उन्होंने ऐसे कई बयान दिए, जिसे लोकसभा स्पीकर ने संसदीय कार्यवाही के अनुरूप नहीं माना. यही वजह है कि राहुल गांधी के कुछ हिस्सों को उन्होंने संसद की कार्यवाही से हटा दिया.
नई दिल्ली: संसद सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सोमवार को राहुल गांधी खूब बोले. लोकसभा में राहुल गांधी की जब बारी आई तो जमकर बोले. अग्निवीर से लेकर हिंदुत्व को लेकर मोदी सरकार पर डेढ़ घंटे तक बरसते रहे. उन्हें लगा कि उन्होंने संसद में खूब पंचलाइन मारे हैं. मगर उन्हें क्या पता कि सुबह उठते ही वे सारे पंचलाइन संसद की कार्यवाही से ही गायब हो जाएंगे. जी हां, राहुल गांधी की करीब 100 मिनट की स्पीच पर लोकसभा स्पीकर की कैंची चल गई है. राहुल गांधी के बयान पर ऐसा बवाल मचा कि अमित शाह से लेकर किरेन रिजिजू ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत कर दी. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्श लिया. उन्होंने राहुल गांधी के कुछ बयानों को संसदीय कार्यवाही से हटा दिया.
दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया. राहुल गांधी के इस हमले का सत्ता पक्ष की ओर से भारी विरोध किया गया. खुद राहुल गांधी के भाषण के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीट से उठना पड़ा. उन्होंने राहुल गांधी पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने के लिए पलटवार किया और माफी की मांग की. पीएम मोदी ने दो बार राहुल गांधी की स्पीच पर दखल दिया. उनके अलावा, कम से कम पांच कैबिनेट मंत्रियों ने राहुल गांधी के भाषण के दौरान हस्तक्षेप किया. गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से हिंदुओं पर किए गए कमेंट के लिए माफी मांगने को कहा. राहुल गांधी ने सोमवार को करीब एक घंटे 40 मिनट तक स्पीच दिया.
Tags: Parliament Monsoon Session, Parliament news, PM Modi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed