Gariadhar Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें LIVE अपडेट

Gariadhar Assembly Election Result 2022: गारियाधार विधानसभा सीट (Gariadhar Assembly Seat) पर वोटों की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Gariadhar Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें LIVE अपडेट
Gariadhar Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. भावनगर जिले के अंतर्गत आने वाली गारियाधार विधानसभा सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. भावनगर जिले में कुल 7 विधानसभा सीट हैं. गारियाधार विधानसभा सीट (Gariadhar Assembly Seat) को बीजेपी का पुराना गढ़ माना जाता है. इस सीट पर बीजेपी सालों से जीतते आ रही है. कांग्रेस आज तक इस सीट पर अपना खाता नहीं खोल  पाई है. 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस सीट पर काबिज होने के लिए पूरे दमखम से मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर जीत का सिलसिला कायम रखने के लिए बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी (Keshubhai Hirjibhai Nakarani) पर दोबारा भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने दिनेश चावडा (Dinesh Chavda) और आम आदमी पार्टी ने सुधीर वागहानी (Sudhir Vaghani) को मैदान में उतारा है. 2017 में बीजेपी ने मारी बाजी- साल 2017 के चुनाव में गारियाधार सीट पर बीजेपी के केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी ने जीत का परचम लहराया था. नाकराणी को कुल 50,635 वोट मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के प्रत्‍याशी खेनी परेशभाई मनजीभाई को 48,759 वोट मिले थे. इस सीट पर हार-जीत में महज 1876 वोटों का अंतराल ही रहा था. गारियाधार सीट पर 2.28 लाख से ज्‍यादा मतदाता हैं- गारियाधार विधानसभा सीट पर कुल 228863 मतदाता है. कुल मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 111390 है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 117473 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Election Results 2022, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:03 IST