कितने तेजस्वी लोग हैं! धर्म की आड़ में खेल टॉयलेट पर कब्जा कर बनाया मंंदिर
कैथल में सार्वजनिक शौचालय की जगह पर अवैध कब्जा कर मंदिर बना दिया गया. नगर परिषद ने पुलिसबल के साथ कब्जा हटाया. कब्जाधारी ने मंदिर के कागजात होने का दावा किया, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका.
