गुजरात में कैसे रहते हैं तिब्बती लोग जानिए क्या है उनका इतिहास
गुजरात में कैसे रहते हैं तिब्बती लोग जानिए क्या है उनका इतिहास
Rajkot Tibetan Market: राजकोट की तिब्बती मार्केट सर्दियों के लिए टिकाऊ और ट्रेंडी कपड़ों का केंद्र है. बता दें कि हिमाचल, उत्तराखंड और दार्जिलिंग के व्यापारी 50 सालों से इस परंपरा को जीवंत रखे हुए हैं.
राजकोट: सर्दियों की गुलाबी ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. ऐसे में लोग अपनी अलमारी से गर्म कपड़े निकालने लगे हैं. वहीं, जिनके पास गर्म कपड़े नहीं हैं या नए ट्रेंडिंग कपड़े चाहिए, वो तिब्बती मार्केट से खरीदारी करते नज़र आ रहे हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि राजकोट में गर्म कपड़ों की ख़ासियत क्या है. यहां दार्जिलिंग, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से व्यापारी इनोवेटिव डिज़ाइन वाले गर्म कपड़े लेकर आते हैं.
तिब्बती मार्केट की खासियत
जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, शहर के ज़्यादातर इलाकों में गर्म कपड़ों के स्टॉल लगने लगे हैं. राजकोट की तिब्बती मार्केट में इनोवेटिव डिज़ाइन वाले स्वेटर और जैकेट सहित कई प्रकार के गर्म कपड़े मिलते हैं. यहां व्यापारी सालों से गर्म कपड़ों का व्यापार करने आते हैं. ये व्यापारी दार्जिलिंग, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से आते हैं. पिछले 2-3 दिनों में ठंड बढ़ने के कारण इन कपड़ों की मांग और बढ़ गई है.
अनजलीबेन की कहानी
लोकल 18 से बात करते हुए शिमला से आईं अनजलीबेन ने कहा, “हम पिछले 3 महीने से यहां आए हैं. मैं पहली बार यहां आई हूँ. मुझे यह भी नहीं पता था कि गुजरात कहां है.” खाने के बारे में अनजलीबेन ने बताया कि यहां का खाना हमारे खाने से अलग है. फिर भी हमें गुजराती खाना बहुत पसंद है. और यहां के लोग भी बहुत प्यार करने वाले हैं.
50 साल पुराना तिब्बती व्यापार
एक तिब्बती व्यापारी ने बताया, “हम पिछले 50 सालों से यहां आ रहे हैं. पहले हमारे पूर्वज आते थे, लेकिन अब हम आते हैं. हम अक्टूबर में आते हैं और जनवरी तक यहां व्यापार करते हैं. हमारा परिवार घर पर रहता है क्योंकि हमारे बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. जनवरी के अंत में हम मैसूर जाते हैं, जहाँ हम व्यापार करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हमें यहां का खाना अच्छा लगता है, इसलिए हम ज़्यादा दाल और चावल खाते हैं.”
व्यापारियों का अनुभव
तिब्बती मार्केट के व्यापारी हिमाचल, दार्जिलिंग और उत्तराखंड से आते हैं. ये लोग यहां लॉज में रहते हैं. व्यापारी बताते हैं, “हम यहां 4 महीने रुकते हैं और फिर अपने राज्य लौटकर हिल स्टेशन पर व्यापार करते हैं. हम नैनीताल, मैसूर और माउंट आबू जैसे स्थानों पर व्यापार के लिए जाते हैं. सारा सामान हम लुधियाना और दिल्ली से लेकर आते हैं.”
खास खाने का स्वाद
ये व्यापारी कहते हैं, “हम घर पर अपना खास खाना खाते हैं. यहां हम दाल-चावल, रोटी और सब्जियां खाते हैं. लेकिन हमारा खास खाना नूडल्स, चिमोया और मोमोज है. हमें मोमोज उतने ही पसंद हैं जितना यहां के लोगों को दाल-चावल. हालांकि, यहां के लोग मोमोज को इतना पसंद नहीं करते, लेकिन हमें ये बहुत स्वादिष्ट लगते हैं.”
अरे भाई, ये क्या बना दिया? पावर बैंक से चार्ज होने वाली जैकेट, सिर्फ 1 मिनट में हीटर जैसी गर्मी
टिकाऊ और ट्रेंडी कपड़े
हर साल तिब्बती व्यापारी विशेष रूप से टिकाऊ और गर्म कपड़े बनाने और बेचने के लिए मशहूर होते हैं. उनके उत्पाद न केवल टिकाऊ होते हैं, बल्कि नए फैशन के अनुसार भी होते हैं. तिब्बती व्यापारी आजकल फैशनेबल गर्म कपड़े भी बेचते हैं. यह मार्केट फरवरी के अंत तक चलती है. यहां महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के सभी प्रकार के कपड़े मिलते हैं, जिनकी कीमत 500 से 2000 रुपये तक होती है. ये व्यापारी हाथ से बने और मशीन से बने दोनों प्रकार के कपड़े लाते हैं. इन कपड़ों की खास बात यह है कि ये टिकाऊ और किफायती होते हैं.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed