Rajasthan: भारी बारिश से बेणेश्वर धाम बना टापू तीनों पुल पर चल रही चादर पुलिस हुई अलर्ट
Rajasthan: भारी बारिश से बेणेश्वर धाम बना टापू तीनों पुल पर चल रही चादर पुलिस हुई अलर्ट
Heavy rain in Rajasthan: राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ (Dungarpur, Banswara and Pratapgarh) जिले में लगातार चल रही बारिश (Rain) से नदी-नाले उफान मारने लग गये हैं. सोम, माही और जाखम नदियों लगातार हो रही पानी की आवक से डूंगरपुर का बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील हो गया है. पानी में डूबे धाम के तीनों पुलों के पास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है.
डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटो से रुक-रुककर बारिश (Rain) का दौर लगातार चल रहा है. वहीं डूंगरपुर के पड़ोसी जिलों बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है. बारिश से सोम, माही और जाखम नदी में पानी की जोरदार आवक हो रही है. इसके कारण डूंगरपुर जिले का बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील (Beneshwar Dham becomes island) हो गया है. धाम को जोड़ने वाले 3 पुलों पर पानी की चादरें चल रही हैं. किसी भी हादसे से बचने के लिये तीनों पुलों के पास पुलिस तैनात कर दी गई है.
डूंगरपुर सहित इससे सटे बांसवाड़ा और प्रतापगढ जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियों और तालाबों में पानी की जोरदार आवक हो रही है. नदियों में पानी की आवक बढ़ने से डूंगरपुर जिले का त्रिवेणी जल संगम बेणेश्वर धाम के तीन पुल पानी में डूब चुके हैं. इससे धाम टापू बन गया है. बेणेश्वर धाम से गुजरने वाली सोम, माही और जाखम नदी में गुरुवार को अल सुबह पानी की आवक बढ़ने से धाम को जोड़ने वाले साबला, गनोड़ा ओर वलाई पुल पानी में डूब गये.
करीब 3 से 7 फिट पानी की चादर चल रही है
इसके चलते धाम पर जाने वाले सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए. बांध को जोड़ने वाले तीनों पुलों पर करीब 3 से 7 फीट पानी की चादर चल रही है. वहीं टापू बने धाम में मंदिर पुजारी और होटलकर्मी सहित करीब 20 लोग वहां फंसे हुये हैं. लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं. श्रावण मास के चलते धाम पर आये श्रद्धालुओं ने बाहर से ही नदी किनारे पूजा अर्चना की. पुलिस और प्रशासन भी बारिश के चलते अलर्ट मोड पर है.
अन्य नदी नाले भी उफान मार रहे हैं
पुलिस विभाग की ओर से तीनों पुलों से पहले पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति उन पुलों से गुजर नहीं सके. प्रशासन ने लोगों से बहते हुए पानी में से वाहन नहीं निकालने सहित पैदल चलकर भी नहीं जाने अपील की है. बारिश के कारण जिले के अन्य नदी नाले भी उफान मार रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से अब जनजीवन पर भी असर पड़ने लगा है. भारी बारिश के कारण कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो गये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Banswara news, Dungarpur news, Heavy Rainfall, Pratapgarh news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 16:14 IST