माता-पिता ने अपने इकलौते बेटे की दी आठ लाख में सुपारी हत्या की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

राम सिंह एक सरकारी गुरुकुल के प्राचार्य हैं और दंपति की बेटी अमेरिका में रहती है. पुलिस ने कहा कि पूछताछ में दंपति ने बताया कि उनका बेटा शराब के पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट और गाली गलौच करता था.

माता-पिता ने अपने इकलौते बेटे की दी आठ लाख में सुपारी हत्या की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
हाइलाइट्स माता-पिता ने ही अपने इकलौते बेटे की आठ लाख में दी सुपारी दंपति ने कभी भी अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी हैदराबाद. अपने शराबी बेरोजगार बेटे के उत्पीड़न से तंग आ चुके एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और उनकी पत्नी ने कथित तौर पर अपने बेटे की सुपारी देकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया. घटना शहर के खम्मम क्षेत्र की है जहां माता-पिता ने ही अपने इकलौते बेटे की आठ लाख में सुपारी दी. पुलिस ने 26 वर्षीय साई राम की हत्या के आरोप में चार हमलावर सहित क्षत्रिय राम सिंह और रानी बाई को गिरफ्तार किया है. हमलावरों पर साई राम की गला घोटकर हत्या और क्षत्रिय राम सिंह व रानी बाई पर सुपारी देने का आरोप लगा है. गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई 18 अक्टूबर को सूर्यापेट के मुसी में पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को अपराध में प्रयुक्त परिवार की कार दिखाई दी थी. वहीं जब दंपति शव की पहचान करने मुर्दाघर गए थे तब उन्होंने उसी वाहन का प्रयोग किया जिससे वह पकड़े गए. पुलिस के मुताबिक दंपति ने कभी भी अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी. गुरुकुल के हैं प्राचार्य राम सिंह एक सरकारी गुरुकुल के प्राचार्य हैं और दंपति की बेटी अमेरिका में रहती है. पुलिस ने कहा कि पूछताछ में दंपति ने बताया कि उनका बेटा शराब के पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट और गाली गलौच करता था. हुजूराबाद सर्कल इंस्पेक्टर राम लिंग रेड्डी के अनुसार, दंपति ने अपने बेटे को मारने के लिए रानी बाई के भाई सत्यनारायण से मदद मांगी थी. 18 अक्टूबर को सत्यनारायण और एक हत्यारा साई राम को गाड़ी से एक मंदिर के पास ले गए थे जहां उन्होंने साई राम को जमकर शराब पिलाई और फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 13:09 IST