भावी दंपति ने लिया नेत्रदान का संकल्प 40 रिश्तेदारों से भी ली सहमति कहा-ये ही है बेस्ट गिफ्ट
भावी दंपति ने लिया नेत्रदान का संकल्प 40 रिश्तेदारों से भी ली सहमति कहा-ये ही है बेस्ट गिफ्ट
Eye donation caravan in rajasthan: कोचिंग सिटी कोटा में नेत्रदान का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है. कोटा के भावी दंपति ने शादी के फेरों से पहले नेत्रदान का संकल्प लेकर नई मिसाल कायम की है. इस दंपति ने शादी के लिए रिश्तेदारों को भेजे गए निमंत्रण-पत्र के साथ ही नेत्रदान संकल्प-पत्र भी भिजवाया है.
हाइलाइट्सकोटा के मांगरोल का रहने वाला युगलदो दिन बाद 4 नवंबर को है युगल की शादीशादी समारोह में आयोजित किया नेत्रदान जागरुकता कार्यक्रम
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में नेत्रदान (Eye Donation) का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां के एक युवा भावी दंपति ने शादी के फेरे से पहले नेत्रदान का संकल्प लेकर नई मिसाल कायम की है. इतना ही नहीं दोनों ने शादी के निमंत्रण के साथ लोगों को नेत्रदान का संकल्प-पत्र (Pledge) भी भेजा है. उनमें से अब तक 40 लोगों ने इसके लिए सहमति भी जता दी है. शादी के दिन तक इस संख्या में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. सभी को शादी समारोह में नेत्रदान संकल्प-पत्र लाने की अपील की गई है. इस भावी दंपति का कहना है कि नेत्रदान का यह संकल्प-पत्र ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है.
जानकारी के अनुसार मांगरोल निवासी मयंक राठौड़ और उनकी होने वाली पत्नी मीना राठौड़ ने सामूहिक रूप से नेत्रदान का संकल्प लिया है. उन्होंने करीब 40 और लोगों से नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाए हैं. अब शादी समारोह के दौरान सामूहिक रूप से नेत्रदान का संकल्प लिया जाएगा. शादी समारोह 4 नवंबर को होगा. इस दौरान मेहमानों से संकल्प-पत्र लाने के लिए कहा गया है.
कोटा में इस साल करीब 100 लोगों के नेत्रदान हो चुके हैं
शैक्षणिक नगरी कोटा में पिछले काफी समय से नेत्रदान, देहदान और अंगदान को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. कोटा में इस साल करीब 100 लोगों के नेत्रदान हो चुके हैं. वहीं 500 से अधिक लोग नेत्रदान का संकल्प ले चुके हैं. एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो नेत्रहीन लोगों की दुनिया रोशन होती है. इसी कड़ी में कोटा के मांगरोल निवासी मयंक राठौड़ काफी समय से शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लिए कार्य कर रहे हैं.
शादी समारोह में आयोजित होगा नेत्रदान जागरुकता शिविर
उन्होंने इस दौरान कई जागरुकता कार्यशालाओं का आयोजन कराया है. वहीं संस्था के माध्यम से देवलोक हुए लोगों का नेत्रदान भी कराया है. 4 नवंबर को मयंक की शादी है. इसमें भी वे नेत्रदान जागरुकता शिविर का आयोजन कर रहे हैं. विवाह समारोह के बाद दोनों पति-पत्नी रिश्तेदारों और दोस्तों को नेत्रदान का संकल्प दिलवाएंगे. शादी समारोह 4 नवंबर को अनंतपुरा में आयोजित होगा. वहां सभी शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से नेत्रदान संकल्प-पत्र का प्रशस्ति-पत्र प्राप्त करेंगे.
नेत्रदान संकल्प-पत्र को ही माना श्रेष्ठ उपहार
मयंक ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों को जहां भी निमंत्रण पत्र दिए हैं उनके साथ में नेत्रदान का संकल्प-पत्र तो दिया ही है इसके साथ ही सभी को व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर नेत्रदान संकल्प के लिए अपील करता हुआ मैसेज भेजा है. मयंक ने कहा कि भरा हुआ नेत्रदान संकल्प-पत्र ही उनके लिए उपहार है. बहरहाल मयंक के इस कदम की चारों तरफ चर्चा हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Eye Donation, Kota news, Marriage, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 13:04 IST