मोबाइल खोने पर मायूस हुए चेहरों की पिथौरागढ़ पुलिस ने लौटाई मुस्कान बरामद किए लाखों रुपये के फोन
मोबाइल खोने पर मायूस हुए चेहरों की पिथौरागढ़ पुलिस ने लौटाई मुस्कान बरामद किए लाखों रुपये के फोन
Pithoragarh News: यह साइबर सेल की तत्परता ही है कि 45 लोगों को उनके खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन वापस मिल सके हैं, जिनकी कीमत लाखों में हैं. इसके अलावा पुलिस साइबर ठगों पर सिकंजा कस रही है.
हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. आज के जमाने मे मोबाइल फोन इंसान की सबसे बड़ी जरूरत का हिस्सा बन गया है. टेक्नोलॉजी का जमाना है और सारे काम पॉकेट में रहने वाले मोबाइल से हो जाते हैं, लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब ये मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाते हैं या चोरी हो जाते हैं, क्योंकि आपकी बहुत सारी निजी जानकारियां आपके मोबाइल फोन में ही होती हैं. फोन के गुम हो जाने पर काफी हद तक मायूसी रहती है, लेकिन उतनी ही दोगुनी खुशी मिलती है, जब पता चलता है कि आपका खोया हुआ मोबाइल मिल गया है. ठीक ऐसे ही मायूस चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है पिथौरागढ़ पुलिस ने, जिन्होंने जिले में लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल सुरक्षित ढूंढ निकले और उन्हें लौटाए.
अपना फोन मिलने पर सभी लोग काफी खुश नजर आए और पिथौरागढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया. पिथौरागढ़ में पुलिस अधीक्षक की कमान संभालने के बाद लोकेश्वर सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को दोगुनी तेजी में आगे बढ़ाया है. आज जिले का साइबर सेल इतना मजबूत हो गया है कि ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोगों से लूटी हुई रकम भी लोगों के खाते में वापस आ रही है. यह साइबर सेल की तत्परता ही है कि 45 लोगों को उनके खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन वापस मिल सके हैं, जिनकी कीमत लाखों में हैं.
अन्य सभी जगह भी जिले की कानून व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आती है. पिथौरागढ़ पुलिस की सक्रियता से ही अराजक तत्वों से आज शहर के लोग सुरक्षित है. पिथौरागढ़ अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने साइबर सेल की तत्परता पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अगर आपका फोन गुम जाता है या ऑनलाइन फ्रॉड का कोई मामला सामने आता है, तो आप जल्द से जल्द अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर इसकी सूचना दें.
बता दें कि अगर आपका भी मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो आप नजदीकी थाने में एक शिकायत पत्र के साथ मोबाइल फोन का IMEI नम्बर डालकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जैसे ही आपका मोबाइल फोन कहीं इस्तेमाल हो रहा होगा, तो पिथौरागढ़ साइबर सेल उसे ट्रैक कर लेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 17:08 IST