पंजाब: संपत्ति विवाद में 22 साल के युवक ने किया मां का कत्ल शव को घर के अंदर दफनाया

Punjab News: पंजाब में पटियाला के गांव फैजगढ़ में संपत्ति के विवाद में 22 साल के युवक ने कुल्हाड़ी से काट कर मां की हत्या कर डाली. इसके बाद उसने घर के अंदर ही गड्ढा खोद कर शव दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पैसे के लिए अपनी मां पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था.

पंजाब: संपत्ति विवाद में 22 साल के युवक ने किया मां का कत्ल शव को घर के अंदर दफनाया
रिपोर्ट- एस. सिंह चंडीगढ़. पंजाब में पटियाला के फैजगढ़ गांव में संपत्ति विवाद में 22 साल के युवक ने मां की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर डाली. इसके बाद उसने घर के अंदर ही गड्ढा खोद कर शव दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पैसे के लिए अपनी मां पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय किरणा दो दिन से लापता थीं. शिकायत के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसके बाद उसका शव दो दिन बाद घर के कमरे में ही दफन किया हुआ मिला. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे ने कथित तौर पर कबूल किया है कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी. क्योंकि वह अपनी जमीन बेचने और उसे पैसे देने के लिए इनकार कर रही थी. पंजाब: 9 दिन में 3 फीसदी बढ़ी पराली जलाने की घटनाएं, जानें कहां मिले कितने केस पुलिस ने कहा कि साबिर अली (22) ने अपनी मां किरणा की हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया. दो दिन पहले उसका अपनी मां के साथ उसका झगड़ा हुआ था. क्योंकि वह चाहता था कि उसकी मां अपनी कुल छह एकड़ जमीन में से दो एकड़ जमीन बेच दे. जब उसने इसे बेचने से इनकार किया तो साबिर भड़क गया और उस पर हमला कर दिया. उसने कुल्हाड़ी उठाई और अपनी मां पर बार-बार वार किया. फिर उसने घर के एक कमरे में गड्ढा खोदा और उसके शव को दफना दिया. गांव के सरपंच जसवंत सिंह का कहना है कि करीब 20 साल पहले मृत महिला किरणा की काका खान से दूसरी शादी हुई थी. कुछ साल पहले काका खान की हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद साबिर अली संपत्ति को लेकर अक्सर अपनी मां के साथ झगड़ा करता रहता था. डीएसपी दविंदर अत्री ने बताया कि साबिर अली ने अपनी मां की हत्या पैसे व जायदाद के लिए की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Cruel murder, Punjab newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 11:22 IST