कश्मीर घाटी में 600 से ज्यादा हाइब्रिड आतंकी सक्रिय विदेशी आतंकवादी कर रहे इनकी मदद
कश्मीर घाटी में 600 से ज्यादा हाइब्रिड आतंकी सक्रिय विदेशी आतंकवादी कर रहे इनकी मदद
Kashmir Terror News: खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय आतंकियों की तरह हाइब्रिड आतंकियों की भी सूची तैयार कर रही है. शोपियां में हुए प्रवासी श्रमिकों की हत्या के मामले में ऐसे हाइब्रिड आतंकियों की करतूत उजागर हुई है. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, घाटी में सक्रिय 84 विदेशी आतंकी लगातार इन हाइब्रिड आतंकियों की मदद कर रहे हैं.
हाइलाइट्सघाटी में हाइब्रिड और विदेशी आतंकी का गठजोड़ आया सामनेकश्मीर घाटी में इस वक्त 84 विदेशी आतंकवादी हैं सक्रियप्रवासी मजदूरों और कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दहशत फैलाने का प्रयास
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. घाटी में प्रवासी मजदूरों और कश्मीरी पंडितों की टारगेटेड किलिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. कश्मीर घाटी में सक्रिय हाइब्रिड आतंकियों और विदेशी आतंकवादियों के बीच का गठजोड़ सामने आया है. खुफिया और सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, कश्मीर घाटी में मौजूदा समय में 600 से ज्यादा हाइब्रिड आतंकी सक्रिय हैं. विदेशी आतंकी इन हाइब्रिड आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं. इनका उद्देश्य प्रवासी मजदूरों और पंडितों को निशाना बनाकर घाटी में दहशत का माहौल बनाना है. सुरक्षाबल और कश्मीर पुलिस लगातार आतंकियों के मंसूबों को नाकाम बनाने में जुटे हैं.
हाइब्रिड आतंकियों की यह भूमिका पिछले 10 महीनों में उजागर हुई है. बताया जाता है कि जो पहले ओवरग्राउंड वर्कर थे जो सक्रिय आतंकियों की मदद करते थे. अब वे सीधे तौर पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. ये सभी विदेशी और हाइब्रिड आतंकी का गठजोड़ बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. एक दर्जन प्रॉक्सी आतंकी संगठन पिछले दो वर्षों में बने हैं. ये सभी संगठन लगातार विदेशी आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं. इसके जरिये न केवल आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि साजिश भी रच रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने फिर एक कश्मीरी पंडित को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या
हाइब्रिड आतंकवादियों की बन रही लिस्ट
हाइब्रिड आतंकवादियों की सक्रियता देखते हुए खुफिया एजेंसी और सुरक्षाबल भी सक्रिय हो गए हैं. खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अब इन हाइब्रिड आतंकवादियों की सूची तैयार कर रही हैं. शोपियां में प्रवासी मजदूरों की हत्या के मामले में हाइब्रिड आतंकियों की नापाक करतूत उजागर हुई है. इसके बाद से एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. कश्मीर घाटी में माहौल बिगाड़ने की खुफिया रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं. हाइब्रिड आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
घाटी में 84 विदेशी आतंकी सक्रिय
खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय आतंकियों की तरह हाइब्रिड आतंकियों की भी सूची तैयार कर रही है. शोपियां में हुए प्रवासी श्रमिकों की हत्या के मामले में ऐसे हाइब्रिड आतंकियों की करतूत उजागर हुई है. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, घाटी में सक्रिय 84 विदेशी आतंकी लगातार इन हाइब्रिड आतंकियों की मदद कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब सक्रिय आतंकियों में विदेशी आतंकियों की तादाद इतनी ज्यादा है. इसके अलावा 54 लोकल आतंकी भी कश्मीर में सक्रिय हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jammu kashmir news, National News, Terrorist incidentFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 11:14 IST