हैदराबाद के पास ही मिलेगा कश्मीर का मजा लांबासिंगी में दिखी बर्फ!
Hyderabad News Hindi : दक्षिण भारत का एक ऐसा गांव जहां गर्मी नहीं, बर्फ गिरती है! आंध्र प्रदेश का लांबासिंगी हर सर्दी में सफेद बर्फ की चादर ओढ़ लेता है. पहाड़ों पर जमी बर्फ, सिहरन भरी ठंड और कश्मीर जैसा नजारा - ये सब देखने को मिलता है यहीं, दक्षिण भारत के ‘मिनी कश्मीर’ में.