Gold-Silver Price in Varanasi: लगातार चौथे दिन नहीं बढ़े सोने के दाम चांदी हुई सस्‍ती जानें आज का रेट

Gold-Silver Price in Varanasi: वाराणसी के सर्राफा बाजार में पिछले चार दिनों से सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस बीच चांदी की कीमत में 300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गिरावट आई है. जानें आज के रेट.

Gold-Silver Price in Varanasi: लगातार चौथे दिन नहीं बढ़े सोने के दाम चांदी हुई सस्‍ती जानें आज का रेट
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल Gold-Silver Price in Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali 2022) से पहले सर्राफा बाजार में गजब की रौनक देखने को मिल रही है. व्यापारियों को भी उम्मीद है कि इस बार बीते दो साल की अपेक्षा अच्छा व्यवसाय होगा. अच्छी खबर ये है कि वाराणसी के सर्राफा बाजार में इस तेजी के बीच भी पिछले चार दिनों से सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि चांदी के भाव में कमी जरूर आई है. इस कमी के बाद चांदी की कीमत 61500 रुपये प्रति किलो हो गई है. वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज (20 अक्टूबर) को 22 कैरेट सोने की कीमत 47550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि सोमवार (17 अक्टूबर) से सोने की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. उम्मीद है कि धनतेरस के दिन इसकी कीमतों में तेजी आ सकती है. इसके अलावा 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 52015 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 300 रुपये सस्ता हुई चांदी सोने के अलावा यदि बात चांदी की करें तो गुरुवार को चांदी की कीमत में कमी आई है. 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चांदी का भाव टूटने के बाद अब उसकी कीमत 61500 रुपये हो गई है. बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 61800 रुपये प्रति किलो थी. व्यवसायी अनूप सेठ ने बताया कि बीते 10 दिनों से चांदी के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.10 दिन पहले की बात करें तो 10 अक्टूबर को चांदी की कीमत 64800 रुपये प्रति किलो थी, जो अब 3300 रुपये घटकर 61500 रुपये हो गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: 22 carat gold, Gold price in UP, Gold Prices Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 11:02 IST