Most Expensive Shawl: आपके प्रॉपर्टी से भी महंगी है ये शॉल कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Most Expensive Shawl: आपके प्रॉपर्टी से भी महंगी है ये शॉल कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
शॉल यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस है. यह आपको एक क्लासी लुक देती है. पशमीना लग्जरी शॉल की रेंज में काफी फेमस है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक शॉल ऐसा भी है जो कीमत के मामले में पशमीना से कहीं आगे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं शहतूश शॉल (shahtoosh shawl) की. इस शॉल की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. हालांकि, सालों पहले इसे भारत में बैन कर दिया गया है.
हाइलाइट्सपशमीना से भी महंगा हैं शहतूश के शॉलएक शॉल की कीमत करीब 15 लाख रुपयेचिरू नाम के एक जानवर के बालों से बनता है शॉल
सर्दियां आते ही कबर्ड में रखे शॉल और स्वेटर बाहर निकल आते हैं. यंगस्टर्स में शॉल स्टाइल स्टेटमेंट भी है. डिजाइनर शॉल आपको एक क्लासी लुक दे सकता है. शॉल में आपने पशमीना का नाम सुना होगा, जो काफी महंगे होता हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक शॉल ऐसा भी है जिसने कीमत में पशमीना को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं शहतूश के शॉल की. इस शॉल की कीमत इतनी है कि इसे खरीदने से पहले आप 100 बार सोचेंगे. जानकारी के मुताबिक इस शॉल की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. हालांकि भारत में इस शॉल को नहीं खरीदा जा सकता क्यों सालों पहले इसे बैन कर दिया गया था.
शहतूश एक पर्शियन शब्द है, जिसका मतलब होता है किंग ऑफ वूल यानी ऊनों का राजा. इसे ऊन की सबसे अच्छी और ऊंची किस्म का माना जाता है. शहतूश शॉल चिरू के बालों से तैयार किए जाते हैं. चिरू तिब्बत की पहाड़ियों में पाए जाने वाले हिरण के जैसा एक जानवर होता है. माना जाता है कि एक शॉल को बनाने के लिए 4 से ज्यादा चिरू को मारा जाता है. हार साल शहतूश कारोबार के नाम पर कई चिरू मारे जाते हैं. इनके बालों से ही इस शॉल को बनाया जाता है. इस वजह से यह इतना महंगा होता है.
जानें भारत में क्यों बैन है शहतूश शॉल
जानकारी के मुताबिक, साल 1975 में आईयूसीएन ने शहतूश शॉल को बैन कर दिया था. इसके बाद भारत ने भी 1990 में इस शॉल पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बैन के बाद भी कश्मीर में इसकी बिक्री होती थी, लेकिन 2000 में यहां भी इस शॉल पर प्रतिबंध लगा दिया गया. कई संगठनों ने चिंता जताई थी कि शहतूश शॉल के कारोबार के कारण चिरू खत्म हो रहे हैं. इन्हें विलुप्त से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया.
ये भी पढ़ें: कश्मीरी शॉल, सहारनपुरी फर्नीचर, हिमाचली गर्म कपड़े… कई राज्यों की खास चीजें एक जगह, शॉपिंग करने यहां आएं
इंटरनेशनल मार्केट में इस शॉल की कीमत 500 से लेकर 20 हजार डॉलर तक हो सकती है. यानी एक शॉल के लिए आपको 15 लाख रुपये तक देना पड़ सकता है. माना जाता है कि मुगल सम्राट अशोक को इस शॉल के काफी लगाव था. पुराने जमाने में शहतूश शॉल स्टेटस सिंबल हुआ करता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Trending news, Viral newsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 22:53 IST