Lucknow: आस्था और पर्यटन का केंद्र बनेगी 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा जानिए हनुमंत धाम की खासियत
Lucknow: आस्था और पर्यटन का केंद्र बनेगी 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा जानिए हनुमंत धाम की खासियत
Shri Hanumat Dham Lucknow: हनुमंत धाम गोमती नदी के किनारे बसा हुआ है. इस धाम में करीब 400 साल पहले ऋषि और पंडित तपस्या करते थे. यह धाम करीब 7 बीघा में फैला हुआ है. जबकि धाम में 108 फीट लंबी भगवान हनुमान की मूर्ति भी स्थापित की जा रही है, जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. हनुमंत धाम लखनऊ का नया पर्यटन स्थल बनने जा रहा है. 6 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर दक्षिण मुखी हनुमान की प्रतिमा का शिलान्यास किया था. इसके बाद से ही यह मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है. यह आश्रम करीब 400 साल पुराना है जिसका सौंदर्यीकरण कराया गया है. यहां पर हनुमान की 400 साल पुरानी गर्भगृह में एक प्रतिमा है जो कि बेहद अलौकिक और अद्भुत है. हनुमंत धाम करीब 7 बीघा में फैला हुआ है.
इस धाम की खूबसूरती यह है कि यहां पर सवा लाख हनुमान की छोटी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित हैं. सभी प्रतिमाओं की मुद्राएं और आकार अलग-अलग हैं. सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर 108 फीट लंबी हनुमान की मूर्ति भी स्थापित की जा रही है, जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
गोमती नदी के किनारे बसा है हनुमंत धाम
हनुमंत धाम गोमती नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां पर करीब 400 साल पहले ऋषि और पंडित तपस्या करते थे. उन्होंने ही हनुमान की प्राचीन प्रतिमा यहां पर स्थापित की थी जो कि गर्भग्रह में है. गर्भगृह की हनुमान की प्रतिमा पूर्वमुखी है. जबकि नई प्रतिमा दक्षिण मुखी है. यही नहीं, यहां पर एक 400 साल पुराना पीपल का पेड़ भी है इसे भी ऋषि-मुनियों ने ही लगाया था. इस धाम में दो लाख पौधे लगे हुए हैं. यहां पर एक बार में 5000 से ज्यादा लोग आ सकते हैं और बैठ सकते हैं. मंदिर के पीछे की ओर गोमती नदी के पास जाने का रास्ता भी है. वहां पर भी झूले लगे हुए हैं. इसके अलावा एक छोटा सा तालाब भी बनाया गया है.
पर्यटक और भक्तों के लिए खुल चुका है धाम
हनुमंत धाम पर्यटक और भक्तों के लिए खुल चुका है. इस धाम के खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक है. इसके बाद शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक यह धाम खुला रहता है. यहां पर आरती सुबह 8:00 बजे और रात में 8:30 बजे होती है. वहीं, हनुमान के अलावा शिवलिंग भी मौजूद है. इसके अलावा नवग्रह, दुर्गा मां, सरस्वती मां, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी नारायण और राम दरबार के भी आप दर्शन कर सकते हैं. धाम के प्रवेश द्वार पर भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा लगी हुई है. यह पूरा दृश्य अलौकिक, अद्भुत और बेहद खूबसूरत है.
ऐसे पहुंचे हनुमंत धाम
हनुमंत धाम पहुंचने के लिए आपको हजरतगंज चौराहे से परिवर्तन चौक चौराहे की ओर आना होगा. यहां से आपको कैसरबाग की ओर करीब 100 मीटर आगे बढ़ना है. दाएं हाथ पर आपको हनुमंत धाम का साइन बोर्ड लगा दिख जाएगा. दाईं ओर मुड़ने पर करीब 100 मीटर आगे चलते ही आपको बाएं हाथ पर होटल क्लार्क अवध के ठीक पीछे हनुमंत धाम मिल जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Lord Hanuman, Lucknow city, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 16:58 IST