मंदिरों में होती है छेड़खानी कांग्रेस प्रवक्ता रितु चौधरी भड़कीं
मंदिरों में होती है छेड़खानी कांग्रेस प्रवक्ता रितु चौधरी भड़कीं
Women Molested In Temples: कांग्रेस की प्रवक्ता रितु चौधरी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मंदिरों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है. इसके बाद उनसे माफी मांगने को कहा गया लेकिन रितु चौधरी ने माफी नहीं मांगी. उन्होंने अपने बयान को लगातार दोहराना जारी रखा.
नई दिल्ली. कांग्रेस की प्रवक्ता रितु चौधरी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मंदिरों में महिलाओं के साथ छेड़खानी होती है. कनॉट प्लेस में न्यूज18 इंडिया के एक प्रोग्राम भैयाजी कहिन में रितु चौधरी के इस बयान के बाद जोरदार हंगामा खड़ा हो गया. इस बयान पर आपत्ति जताने और एंकर के माफी मांगने के लिए कहने के बावजूद रितु चौधरी अपनी बात पर डटी रहीं. जब ये कहा गया कि कांग्रेस की प्रवक्ता छिटपुट घटनाओं को आम बात बता रही हैं. तो रितु चौधरी ने कहा कि ऐसी किसी भी घटना को उचित नहीं ठहराया जा सकता है.
रितु चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी देश की इकोनॉमी को सुधारने की बात करते हैं और इस बारे में चीन का उदाहरण देते हैं. इससे बीजेपी के लोगों को बेवजह परेशानी हो रही है. जबकि बीजेपी और आरएसएस के लोग चीन जाकर वहां की कम्युनिस्ट पार्टी से राजनीति सीखते हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि दुनिया में औद्योगिक उत्पादन का केंद्र इस वक्त चीन बन गया है.
राहुल के बयान पर बवाल
हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर गए हैं, वहां उन्होंने कहा कि भारत में उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किए जाने की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा है कि दुनिया के उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है. जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. रविवार को डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान, राहुल गांधी ने कहा कि भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है. अगर देश उत्पादन के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर दे तो वह चीन से मुकाबला कर सकता है.
Opinion: पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश नीति से चीन की बढ़ी टेंशन
राहुल गांधी 4 दिनों की US यात्रा पर
राहुल गांधी अमेरिका की चार दिनों की यात्रा पर हैं. इस दौरान वह डलास, टेक्सास और वाशिंगटन की यात्रा करेंगे और भारतीय मूल के लोगों एवं युवाओं से बातचीत करेंगे. सोमवार से शुरू होने वाली वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान उनकी अमेरिका के सांसदों और वहां की सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की भी योजना है. राहुल गांधी ने कहा कि ‘पश्चिमी देशों में रोजगार की समस्या है. भारत में रोजगार की समस्या है… लेकिन दुनिया के कई देशों में रोजगार की समस्या नहीं है. चीन में निश्चित रूप से रोजगार की समस्या नहीं है. वियतनाम में रोजगार की समस्या नहीं है.’
Tags: Congress, Crime against women, Woman molestationFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 19:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed