गोलू और किसलय…वो दो नाम जिन्होंने बिहार चुनाव में महागठबंधन को धराशायी कर दिया
Bihar Chunav Result : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वोटों की जंग के बीच दो पुराने नामों ने ऐसा तूफान मचाया कि नई-नई योजनाओं और वादों की चमक फीकी पड़ गई. ये नाम थे गोलू और किसलय. बिहार के इन दो मासूम बच्चों की कहानियां 20 साल पुरानी हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के इसे बिहार चुनाव में दिये भाषण ने इन्हें फिर से जिंदा कर दिया.