35 साल पुराना वो दर्द जब शहीद हो गए थे एयरफोर्स के 4 जवान अब नया खुलासा

IAF Jawan Killing Case: जम्‍मू-कश्‍मीर में 80 के दशक में शुरू हुआ अशांति का दौर अभी तक जारी है. अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद से इस प्रदेश को दो हिस्‍सों में बांट दिया गया. इसके बाद जम्‍मू-कश्‍मीर भी अब केंद्र प्रशासित क्षेत्र में आ गया है. दूसरा लेह-लद्दाख है. इस कदम के बाद से जम्‍मू-कश्‍मीर में हिंसा में कमी देखी गई है.

35 साल पुराना वो दर्द जब शहीद हो गए थे एयरफोर्स के 4 जवान अब नया खुलासा