ईडी ने पश्चिम बंगाल के 8 IPS अधिकारियों को किया तलब कोयला तस्करी में थे संलिप्त

कोयला तस्करी में संलिप्त पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारीयों को ईडी ने तालाब किया है. ईडी के अधिकारीयों ने बताया कि उनके पास भ्रष्टाचार के खिलाफ पुख्ता सबूत है. खबर मिली है कि आठों अधिकारीयों को ईडी के दिल्ली ऑफिस में पेश होने को बोला गया है.

ईडी ने पश्चिम बंगाल के 8 IPS अधिकारियों को किया तलब कोयला तस्करी में थे संलिप्त
हाइलाइट्सईडी ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को तलब किया है. ईडी के अधिकारियों ने बताया है कि उनके पास पुख्ता सबूत है. मालूम हो कि पिछले वर्ष भी इनमे से सात अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में तलब हुए थे. कोलकाता.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए नयी दिल्ली बुलाया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को ईडी ने तलब किया है, उनमें ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव, एस. सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु भी शामिल हैं. सूत्रों से पता चला है कि आईपीएस अधिकारियों को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने की तारीख बता दी गई है. ईडी के अधिकारी ने बताया, ”इन आईपीएस अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस बात के सबूत हैं कि इन अधिकारियों को घोटाले से फायदा मिला. ये सभी उन इलाकों में तैनात थे, जहां तस्करी हुई.” ईडी ने पिछले साल भी इन आठ में से सात अधिकारियों को तलब किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Directorate of Enforcement, West bengalFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 16:03 IST