बीमार हूं 9 साल से जेल में हूं: यौन उत्पीड़न केस में जमानत के लिए आसाराम बापू ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से गुहार

Asaram Bapu: सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आसाराम बापू ने कहा है कि मैं पिछले 9 सालों से जेल में हैं और उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है. अब वह लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं लिहाजा सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर विचार कर उन्हें जमानत दे.

बीमार हूं 9 साल से जेल में हूं: यौन उत्पीड़न केस में जमानत के लिए आसाराम बापू ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से गुहार
नई दिल्ली: नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम बापू ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. उच्चतम न्यायालय ने आसाराम बापू की जमानत याचिका पर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है और 7 सितंबर तक जवाब मांगा है. अपनी याचिका में आसाराम बापू ने  खराब सेहत और बीमारी का हवाला देते हुए जमानत की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आसाराम बापू ने कहा है कि उनके ऊपर जिस तरह के गंभीर मामले को लेकर ट्रायल चल रहे हैं ऐसे में उनको नहीं लगता कि ये ट्रायल उनके खिलाफ कभी खत्म होगा. जमानत अर्जी में यह भी कहा कि वह पिछले 9 सालों से जेल में हैं और उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है. अब वह लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं लिहाजा सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर विचार कर उन्हें जमानत दे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Asaram bapu, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 21:08 IST