Weather Today: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी उत्तर भारत में शीतलहर की दस्तक जानें आज के मौसम का हाल
Weather Today: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी उत्तर भारत में शीतलहर की दस्तक जानें आज के मौसम का हाल
Weather Update Today:
मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान-निकोबार, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज से आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. राजस्थान के भी कई इलाकों में शीतलहर का असर दिख रहा है. वहीं बिहार और यूपी के कई इलाकों में पश्चिमी हवा बहने से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा और हवा की गुणवत्ता अब भी खराब रहेगी.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. बिहार, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में जहां सर्दी में लगातार इजाफा जारी है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी-बिहार, झारखंड, उत्तराखंड समेत दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर की शुरुआत से ही सर्दी का सितम बढ़ने लगा है और कुछ जगहों पर शीतलहर जैसी स्थिति हो गई है. इन इलाकों में घना कोहरे भी दिखने लगा है. वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले कई दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान-निकोबार, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज से आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. राजस्थान के भी कई इलाकों में शीतलहर का असर दिख रहा है. वहीं बिहार और यूपी के कई इलाकों में पश्चिमी हवा बहने से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा और हवा की गुणवत्ता अब भी खराब रहेगी.
आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक और अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 7 दिसंबर की रात से तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और 8 दिसंबर तक जारी रह सकती हैं. आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में कुछ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 8 से 10 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
जानें देश का मौसम प्रणाली
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तरों तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है और आज यानी 6 दिसंबर की शाम तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक डिप्रेशन में बदल सकता है. यह उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ना जारी रखेगा. तट पर पहुंचने से पहले यह एक चक्रवात में बदल सकता है. इसका असर यह होगा कि बारिश हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: IMD forecast, Rainfall, Weather news, Weather updates, WinterFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 07:40 IST