बीआरओ ने बर्फीले पहाड़ों गहरी खाइयों और तेज़ हवाओं के बीच बनाई सड़क
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) का प्रोजेक्ट योजक आज धूमधाम से अपना 5वां स्थापना दिवस मना रहा है. BRO के प्रोजेक्ट योजक ने हिमाचल में 351.45 किलोमीटर सड़कें, अटल टनल और शिंकुन ला टनल जैसी उपलब्धियां हासिल कीं, जिससे सीमाएं मजबूत और गांव जुड़े हैं.