1 सितंबर से यमुना एक्सप्रेस्वे पर सफर होगा महंगा जानिए टोल टैक्स की नई दरें
1 सितंबर से यमुना एक्सप्रेस्वे पर सफर होगा महंगा जानिए टोल टैक्स की नई दरें
Yamuna Expressway Toll Tax: आगरा को नई दिल्ली से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस्वे पर लगने वाले टोल टैक्स को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बुधवार को यमुना अथॉरिटी बोर्ड की 74वीं बैठक में टोल प्लाजा पर लगने वाले टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी के फैसले पर मुहर लगा दी गई है.
हाइलाइट्सयमुना एक्सप्रेस्वे पर लगने वाले टोल टैक्स को बढ़ाने का फैसलाटोल टैक्स की नई दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगीटोल दरों में आखिरी बार 2021 में वृद्धि की गई थी
नई दिल्ली. यमुना एक्सप्रेस्वे पर सफर करने वालों को अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी. क्योंकि यमुना एक्सप्रेस्वे पर अब सफर करना महंगा होने वाला है. आगरा को देश की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस्वे पर लगने वाले टोल टैक्स को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बुधवार को यमुना अथॉरिटी बोर्ड की 74वीं बैठक में टोल प्लाजा पर लगने वाले टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी के फैसले पर मुहर लगा दी गई है.
टोल टैक्स में 10 पैसे से लेकर 1 रुपए 55 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन यमुना प्राधिकरण की तरफ से एक्सप्रेसवे पर टोल रेट में दो साल बाद इजाफा किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि टोल की नई दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी. बताते चलें कि यमुना एक्सप्रेस्वे की टोल दरों में आखिरी बार 2021 में वृद्धि की गई थी.
प्राधिकरण के बयान के अनुसार कार, जीप और हल्के मोटर वैन की दरों में 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपए प्रति किलोमीटर की गई है, जबकि हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल या मिनी बस की दर 3.90 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपए प्रति किलोमीटर, बस या ट्रक की दर 7.90 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर की गई है. वहीं बस या ट्रक के लिए टोल की दर 7.90 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर कर दी गई है.
सेफ्टी के लिए 130 करोड़ खर्च
YEIDA की बैठक में कहा गया कि कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर सेफ्टी से जुड़े 22 काम होने थे. एक्सप्रेस्वे पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए 130 करोड़ रुपए का खर्च आया है, जिसको वहन करने के लिए टोल टैक्स में वृद्धि जरूरी हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Yamuna Expressway, Yamuna Expressway Toll TaxFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 10:48 IST