कोयंबटूर एयरपोर्ट पर 18 यात्रियों से 12 किलोग्राम सोना जब्त 65 करोड़ रुपये है कीमत

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शारजाह से यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे 18 यात्रियों के पास से 6.5 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना जब्त किया है.

कोयंबटूर एयरपोर्ट पर 18 यात्रियों से 12 किलोग्राम सोना जब्त  65 करोड़ रुपये है कीमत
कोयंबटूर (तमिलनाडु): राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शारजाह से यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे 18 यात्रियों के पास से 6.5 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना जब्त किया है. डीआरआई की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने एयर अरबिया की उड़ान से शारजाह से सामान में छिपाकर सोना लाने वाले यात्रियों को सोमवार को पकड़ा. ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: एक आत्मघाती हमले की कोशिश थी कोयंबटूर ब्लास्ट, ISIS से प्रभावित था मुबीन विज्ञप्ति में कहा गया है सोना इन यात्रियों की पैंट की जेब, आंतरिक वस्त्र, सामान से बरामद किया गया. यात्रियों ने शरीर के भीतर भी सोना छिपाकर रखा था. कुल मिलाकर जब्त सोने की कुल मात्रा 12 किलोग्राम थी, जिसका मूल्य लगभग 6.5 करोड़ रुपये है. चार यात्रियों-चेन्नई के सुरेश कुमार, कुड्डालोर के शंकर, परमकुडी के रामप्रभु और सेलम के कुमारवेल को गिरफ्तार किया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Coimbatore news, Gold smuggling case, Tamilnadu newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 00:02 IST