News18India की बादशाहत कायम आज तक हुआ पस्त जी न्यूज़-एबीपी मिलकर भी काफी पीछे

BARC Report: बार्क के आंकड़ों से साफ है कि न्यूज18 इंडिया अपने शानदार कंटेंट, आक्रामक तेवर और बेहतरीन रणनीति के जरिये News18 इंडिया लगातार रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बना रहा है.

News18India की बादशाहत कायम आज तक हुआ पस्त जी न्यूज़-एबीपी मिलकर भी काफी पीछे
टीवी न्यूज इंडस्ट्री में देश के नंबर वन चैनल न्यूज18 इंडिया की बादशाहत लगातार कायम है. आपका पसंदीदा चैनल अब आजतक पर बड़ी बढ़त बना चुका है. वहीं प्राइम टाइम में भी देश के नंबर वन चैनल ने मजबूत लीड के साथ अपनी बादशाहत लगातार बनाए रखी है. बार्क की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक टीआरपी में न्यूज18 इंडिया को आज तक से 18 फीसदी ज्यादा दर्शकों ने देखा है. वहीं ZEE NEWS और ABP न्यूज मिलकर भी न्यूज18 इंडिया से बहुत पीछे हैं. up24x7news.com इंडिया प्राइम टाइम में भी अपने प्रतिद्वंद्वी चैनलों के मुकाबले काफी आगे रहा है. प्राइम टाइम में up24x7news.com इंडिया के पास 14.4% मार्केट शेयर है, जबकि आजतक 12.0% के साथ बहुत पीछे है. वहीं मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी का सुपर प्राइम टाइम शो सौ बात की एक बात लगातार दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है, जबकि देश नहीं झुकने देंगे, आर-पार और भैया जी कहिन जैसे लोकप्रिय शो लगातार अपनी बादशाहत कायम रखे हुए हैं. बार्क के आंकड़ों को देखें तो 32-35वें सप्ताह में (एचएसएम-शहरी और ग्रामीण) न्यूज18 इंडिया के पास 14% मार्केट शेयर है, जबकि आजतक (11.8 प्रतिशत) और टीवी9 भारतवर्ष (11.4 प्रतिशत) के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अगर जी न्यूज (6.6 प्रतिशत) और एबीपी न्यूज (6.4 प्रतिशत) के कुल मार्केट शेयर को मिलाकर देखें तब भी न्यूज18 इंडिया लगातार आगे है. बार्क की रेटिंग के मुताबिक इंडिया टीवी (11.1 प्रतिशत) रिपब्लिक भारत (10.8 प्रतिशत) जी न्यूज (6.6 प्रतिशत) और एबीपी न्यूज (6.4 प्रतिशत) क्रमशः चौथे, पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर हैं. बार्क के आंकड़ों से साफ है कि न्यूज18 इंडिया अपने शानदार कंटेंट, आक्रामक तेवर और बेहतरीन रणनीति के जरिये up24x7news.com इंडिया लगातार रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बना रहा है. कंटेंट के साथ मार्केटिंग पर विशेष जोर की बदौलत चैनल को न केवल टीवी पर, बल्कि डिजिटल दर्शकों के बीच भी खूब पसंद किया जा रहा है. न्यूज18 इंडिया के लगातार नंबर 1 बने रहने पर चैनल के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी ने कहा, ‘हमें मिल रहा दर्शकों का प्यार अभिभूत करने वाला है. हम अपने दर्शकों के आभारी हैं. यह कड़ी मेहनत और पत्रकारिता के मूल्यों पर खरा उतरने का प्रमाण है. तेज रफ्तार, सटीक खबरें और शानदार विश्लेषण से दर्शकों का दिल जीता है. दर्शकों का भरोसा ही हमें लगातार नंबर 1 बनाए हुए हैं. हम अपने दर्शकों को यकीन दिलाते हैं कि चैनल आगे भी यह सिलसिला बरकरार रखेगा.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BARC, up24x7news.com IndiaFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 09:27 IST