नीतीश सरकार पर बरसे संजय जायसवाल कहा- NIA जांच के चलते टूटा NDA गठबंधन
नीतीश सरकार पर बरसे संजय जायसवाल कहा- NIA जांच के चलते टूटा NDA गठबंधन
Bihar News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएफआई (PFI) और एसडीपीआई (SDPI) के लोगों की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अफसरों से मिलीभगत है. वो आरजेडी के वोटर हैं इसलिए यह अफसरों और वोटरों के पूरे गठजोड़ को बनाने के लिए हुआ है कि आप लोग मिलिए नहीं तो एनआईए की जो जांच हो रही है, उसमें सब लोग फंसेंगे
पटना. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके नेतृत्व वाले महागठबंधन सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी क्रम में अब उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के लोगों की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अफसरों से मिलीभगत है. वो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वोटर हैं इसलिए यह अफसरों और वोटरों के पूरे गठजोड़ को बनाने के लिए हुआ है कि आप लोग मिलिए नहीं तो एनआईए (NIA) की जो जांच हो रही है, उसमें सब लोग फंसेंगे.
संजय जायसवाल ने कहा कि इस मिलीभगत में बिहार सरकार के उच्च अधिकारी फंसेंगे, लेकिन अगर इससे बचना है तो एक ही काम है यह गठजोड़ तोड़ना होगा. इसलिए एनडीए गठबंधन टूटने का यह सबसे बड़ा कारण है.
बता दें कि पिछले महीने आईबी के इनपुट पर पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस ने पीएफआई टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar BJP, Bihar News in hindi, CM Nitish Kumar, PFIFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 20:40 IST