दिल्ली में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट एनकाउंटर में मारा गया खूंखार बदमाश
दिल्ली में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट एनकाउंटर में मारा गया खूंखार बदमाश
दिल्ली में शुक्रवार को सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी. दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया है. दरअसल, पश्चिम दिल्ली में एक कार शोरूम में गोलीबारी में कथित तौर पर शामिल एक शूटर दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट के साथ मुठभेड़ में मारा गया. यह मुठभेड़ शुक्रवार तड़के शाहबाद डेयरी इलाके के पास हुई.
नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी. दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया है. दरअसल, पश्चिम दिल्ली में एक कार शोरूम में गोलीबारी में कथित तौर पर शामिल एक शूटर दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट के साथ मुठभेड़ में मारा गया. यह मुठभेड़ शुक्रवार तड़के शाहबाद डेयरी इलाके के पास हुई.
अजय उर्फ गोली पुर्तगाल निवासी कुख्यात अपराधी हिमांशु भाऊ का शार्पशूटर था. एक अधिकारी ने बताया कि वह एक कार से जा रहा था और जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. पुलिस के अनुसार अजय हरियाणा के रोहतक का मूल निवासी था और वह राज्य और दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास तथा शस्त्र अधिनियम के तहत अपराधों समेत एक दर्जन मामलों में शामिल था. पुलिस के मुताबिक वह दस मार्च को सोनीपत के मुरथल में एक व्यापारी की हत्या में भी शामिल था.
अजय ने छह मई को 27 साल के मोहित रिधाऊ के साथ मिलकर तिलक नगर इलाके में पुरानी लक्जरी कारों के एक शोरूम पर गोली चला दी. गोलियां कांच के दरवाजों और खिड़कियों पर लगीं और सात लोग घायल हो गए. हमलावरों ने घटना के बाद हाथ से लिखा एक नोट छोड़ा था, जिसमें तीन बदमाशों -भाऊ, नीरज फरीदकोट और नवीन बाली के नाम थे. पुलिस ने बताया था कि शोरूम के मालिक को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आया था और फोन करने वाले ने उनसे रंगदारी के रूप में पांच करोड़ रुपये की मांग की थी. पुलिस के अनुसार बाद में रिधाऊ को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed