इंडिगो क्राइसिस: सरकार सख्त रात 8 बजे तक रिफंड और 48 घंटे में बैगेज डिलीवर
Indigo Crisis Government Action: इंडिगो संकट के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने एयरलाइन को आदेश दिया है कि सभी रद्द उड़ानों के रिफंड रात 8 बजे तक पूरे किए जाएं और यात्रियों से अलग हुए सभी बैगेज 48 घंटे में घर तक पहुंचाए जाएं. इसी बीच एक वायरल ओपन लेटर में पायलटों ने मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. DGCA ने CEO को शो-कॉज नोटिस भेजा है.