सेना बनी देवदूत आर्मी फील्ड अस्पताल के स्पेशलिस्टों ने संभाला मोर्चा

MYANMAR RESCUE OPS: सेना राहत बचाव के ऑपरेशन के लिए हमेशा तैयार रहती है. हर ऑर्डर को मानना और उसे पूरा करना सेना की सिखलाई है. सेना हर तरह के रेस्क्यू और मेडिकल उपकरणों के साथ मौदाने जंग में कूद पड़ती है. पड़ोसी देश म्यांमार में सेना लगातार अपने राहत बचाव के काम में जुटी है. थल सेना की फील्ड अस्पतान दिन रात चौबीसों घंटे अपने काम में जुटा हुआ है

सेना बनी देवदूत आर्मी फील्ड अस्पताल के स्पेशलिस्टों ने संभाला मोर्चा