JSSC CGL फाइनल आंसर की jsscnicin पर जारी जानें रिजल्ट कब होगा जारी
JSSC CGL फाइनल आंसर की jsscnicin पर जारी जानें रिजल्ट कब होगा जारी
JSSC CGL Answer Key 2023 Released: जेएसएससी सीजीएल फाइनल आंसर की जारी हो गई है. उम्मीदवार जो कोई भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक jssc.nic.in के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
JSSC CGL Answer Key 2023 Released: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने JSSC CGL 2023 फाइनल आंसर की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर, 2024 को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट भी जल्द जारी किया जा सकता है.
आयोग ने पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 26 से 28 सितंबर, 2024 तक का समय दिया गया था. अब विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की जारी की गई है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jssc.nic.in/sites पर क्लिक करके फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी देख सकते हैं.
JSSC CGL Answer Key 2023 ऐसे करें डाउनलोड
JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर JSSC CGL फाइनल आंसर की 2023 लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलने के बाद उत्तर कुंजी को स्क्रीन पर देखें.
ज़रूरत के अनुसार आंसर की को डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
किन पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा?
JGGLCCE परीक्षा के माध्यम से निम्नलिखित पदों के लिए भर्तियां की जा रही हैं:
सहायक शाखा अधिकारी
जूनियर सचिवालय सहायक
ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी
योजना सहायक
अधिक जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के लिए उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें.
ये भी पढ़ें…
CBSE 12वीं में 97.6% अंक, NEET में हासिल की रैंक 10, यहां से MBBS करने का सपना किया पूरा
Indian Coast Guard में नौकरी पाने का अवसर, 10वीं, ITI पास करें आवेदन, बढ़िया होगी मंथली सैलरी
Tags: Answer KeysFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 19:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed