मंकीपॉक्स पर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं सरकार उठा रही जरूरी कदम

Monkeypox in India: नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने जोर देकर कहा कि मंकीपॉक्स से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन यह अभी महत्वपूर्ण है कि देश और समाज इसको लेकर सतर्क रहे. लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मंकीपॉक्स से बचने का प्रयास करते रहना होगा.

मंकीपॉक्स पर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं सरकार उठा रही जरूरी कदम
हाइलाइट्सभारत में मंकीपॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आए हैं और एक संदिग्ध मामले की भी जांच की जा रही है.लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मंकीपॉक्स से बचने के प्रयास करते रहना होगा. नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण की तरह मंकीपॉक्स भी तेजी से फैल रहा है. अब तक भारत में इसके चार मामले सामने आए हैं. लेकिन इस पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल का कहना है कि फिलहाल भारत में मंकीपॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मंकीपॉक्स का संक्रमण कोविड की तरह तेजी से नहीं फैलता है. साथ ही सरकार ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मंकीपॉक्स से बचने के प्रयास करते रहना होगा. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य पॉल ने जोर देकर कहा कि मंकीपॉक्स से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन यह अभी महत्वपूर्ण है कि देश और समाज इसको लेकर सतर्क रहे. उन्होंने कहा कि देश में मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आने के बाद भारत अलर्ट पर है, जबकि कई अन्य देशों में संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ‘विदेश से आने वालों की हो रही पहचान’ उन्होंने कहा कि ‘विदेश से आने वाले लोगों में संभावित संक्रमण की पहचान करने के लिए एयरपोर्ट पर सिस्टम लगाए जा रहे हैं. साथ ही लेबोरेट्री को भी तैयार किया जा रहा है. हमने 15 लेबोरेटरी का एक सफिशिएंट डायग्नोस्टिक सिस्टम बनाया है. संक्रमण को रोकने के उपायों के संबंध में केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच चर्चा हो रही है.’ ‘जिम्मेदारी से आगे बढ़ना होगा’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हमें जिम्मेदारी से आगे बढ़ना होगा. यदि कोई व्यक्ति मंकीपॉक्स के लक्षणों को महसूस करता है, तो उसे तुरंत इलाज के लिए आना चाहिए. हमने इसको लेकर पहले ही दिशानिर्देश जारी कर दिया है. जिसके माध्यम से व्यक्तियों के सामने आने और इसकी रिपोर्ट करने के बाद उनकी देखभाल की जा सकती है.’ नीति आयोग के सदस्य ने कहा कि दुनिया भर के 75 देशों में लगभग 16 से 17 हजार मंकीपॉक्स के मामले हैं. भारत में भी चार मामले सामने आए हैं और एक संदिग्ध मामले की भी जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dr VK Paul, Monkeypox, Niti AayogFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 10:09 IST