आतिशी या केजरीवाल सड़क पर ली ये PHOTO बयां करती सच्चाई
आतिशी या केजरीवाल सड़क पर ली ये PHOTO बयां करती सच्चाई
Delhi Politics Photo:दिल्ली की राजनीति की असल फोटो है. असल में इस फोटो में अरविंद केजरीवाल जो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री है पर वो लीड रूल में नजर आ रहे हैं. उसके बाद नंबर दो के रोल में मनीष सिसोदिया दिख रहे हैं और फिर मुख्यमंत्री आतिशी की उपस्थिति नजर आती है.
नई दिल्ली. किसी ने सच कहा है कि फोटो झूठ नहीं बोलती हैं. इसलिए कहा जात है कि 1000 शब्दों के बराबर एक फोटो काम करती है. दिल्ली की राजनीति में इन दिनों जो घट रहा है उसमें फोटो की अहमियत और बढ़ जाती है. पहले एक फोटो आती है, जिसमें मुख्यमंत्री ऑफिस में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए सीट खाली रखी गई. फिर विधानसभा सत्र की वो फोटो सामने आई, जिसमें केजरीवाल विधानसभा में 41वें नंबर की सीट पर नजर आए. इस फोटो में दिल्ली की सीएम आतिशी पहले नंबर सीट पर नजर आईं, क्योंकि वो सीट मुख्यमंत्री की होती है. पर केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान विधानसभा सत्र के दौरान उनके साथ मनीष सिसोदिया दिखाई देते थे. जब केजरीवाल सीएम पद छोड़ने के बाद विधानसभा सत्र में पहुंचे तो सीट तो बदल गई थी लेकिन राजनीति में आने से पहले वाला दोस्त मनीष सिसोदिया फिर से बगल वाली सीट पर बैठे हुए नजर आएं.
फोटो तो 26 सितंबर को विधानसभा सत्र के बाहर से आई. इस फोटो फ्रेम में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी नजर आ रहे हैं. लेकिन यह फोटो दिल्ली की राजनीति की असल फोटो है. असल में इस फोटो में अरविंद केजरीवाल जो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री है पर वो लीड रूल में नजर आ रहे हैं. उसके बाद नंबर दो के रोल में मनीष सिसोदिया दिख रहे हैं और फिर मुख्यमंत्री आतिशी की उपस्थिति नजर आती है. वैसे तो भाजपा ने आतिशी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से कह रही है कि वह तो सिर्फ मुखौटा हैं. असल में सरकार तो केजरीवाल ही चला रहे हैं. इसके बाद आतिशी ने जिस तरह से सीएम की कुर्सी को खाली रखने का फैसला लिया है और उसके बगल में अपनी कुर्सी लगाई है. इसके बाद से तो साफ ही हो गया था कि आतिशी भले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हो लेकिन पीछे से सरकार अरविंद केजरीवाल ही चलाएंगे.
इस्तीफे के बाद कार्यकर्ताओं को था दुख
हाल के दिनों में ऐसे कई मौके आए हैं, जहां पर दिल्ली की राजनीति की तस्वीर काफी बार अलग-अलग रंग रूप में नजर आई. पहली बार तब जब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए तो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर थी. फिर वो फोटो आई जिसमें केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया. कार्यकर्ताओं में जो खुशी की लहर थी वो कुछ दिनों में खत्म हो गई. तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और कहा कि वह इस (मुख्यमंत्री की) कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे जब तक जनता फरवरी में होने वाले चुनाव में उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ नहीं दे देती.
आतिशी की खाली सीट वाली फोटो भी चर्चा में रही
वहीं जब मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी ने कार्यभार संभाला तो कहा था कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चार महीने तक उसी तरह काम करूंगी, जैसे भरत ने भगवान राम की खड़ाऊं को सिंहासन पर रखकर अयोध्या का राजकाज संभाला था. आतिशी ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल की कुर्सी के बजाय एक अन्य कुर्सी पर बैठने का फैसला किया और कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल की कुर्सी उनका इंतजार करेगी.
केजरीवाल के निर्देश देने वाली फोटो
गुरुवार की जो फोटो चर्चा में है असल में अरविंद केजरीवाल शहर की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के दौरे पर निकले थे और उन्होंने कहा है कि वहां मरम्मत कराई जाएगी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें जेल भेज दिया गया था क्योंकि भाजपा का लक्ष्य जन कल्याणकारी कामों को बाधित कर दिल्ली की आप सरकार को बदनाम करना था. मुख्यमंत्री आतिशी के साथ आप प्रमुख ने शहर में सड़कों का निरीक्षण किया और बाद में कहा था मैं दिल्ली के लोगों को आश्वास्त करना चाहता हूं कि मैं वापस आ गया हूं और रूके हुए काम चालू हो जायेंगे. उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह और सक्रिय भूमिका में नजर आयेंगे तो उन्होंने कहा था कि हम चौबीसों घंटे काम करते हैं. जेल में रहने के दौरान भी मैं काम करता था. दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक सड़क के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया और स्थानीय विधायक दिलीप पांडे भी केजरीवाल और आतिशी के साथ थे. केजरीवाल ने दावा किया था कि कुछ दिनों पहले मैं एक बड़े नेता से मिला. मैंने उनसे पूछा कि आपको मेरी गिरफ्तारी से क्या मिला? उनके मुंह से यह सुनकर हैरान रह गया कि कम से कम दिल्ली सरकार पटरी से उतर गई और शहर ठप्प हो गया.
Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi PoliticsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed