पुतिन के प्लेन को खोजती रहे सब चलता रहा रहस्‍यमयी खेल दिल्‍ली में खुला राज!

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ आज दुनिया का सबसे ट्रैक किया जाने वाला विमान बन गया. रूस के दो आइडेंटिकल रिशयन प्‍लेन के ट्रांसपॉन्‍डर के चीन चल रहे ऑन-ऑफ के गेम ने इस यात्रा को काफी रहस्‍यमयी बना दिया. कोई भी तय नहीं कर पा रहा था कि असली विमान कौन सा है. शाम को रहस्य खत्म हुआ, जब वास्तविक IL-96-300PU दिल्ली में उतरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का स्वागत किया.

पुतिन के प्लेन को खोजती रहे सब चलता रहा रहस्‍यमयी खेल दिल्‍ली में खुला राज!