महाराष्ट्रः असेंबली पहुंचते ही एकनाथ शिंदे गुट एक्शन में शिवसेना विधायक दल ऑफिस पर लगवाया ताला
महाराष्ट्रः असेंबली पहुंचते ही एकनाथ शिंदे गुट एक्शन में शिवसेना विधायक दल ऑफिस पर लगवाया ताला
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाले गुट ने विधान भवन में शिवसेना विधायक दल का कार्यालय पर ताला लगा दिया है. विधानसभा में आज एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच शक्ति प्रदर्शन होने के आसार हैं.
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा के रविवार को होने वाले विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायक विधानसभा में पहुंच गए हैं. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में बीजेपी के विधायक भी विधानसभा में पहुंच चुके हैं. इस बीच बड़ी खबर ये है कि मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के गुट ने विधान भवन में विधायक दल के कार्यालय को सील कर दिया है. भाषा के मुताबिक, विधान भवन में शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के दरवाजों को बंद कर दिया गया है. उनके ऊपर प्लास्टिक के टेप से एक लेटर चिपकाया गया है, जिस पर मराठी में संदेश लिखा है, ‘शिवसेना विधायक दल के निर्देशानुसार कार्यालय बंद है.’
महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के सहयोग से बनी नई सरकार का आज विधानसभा में पहला दिन है. रविवार को विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. उसके बाद सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 11:00 IST